[ad_1]

आरोपियों के खिलाफ शनिवार देर शाम FIR दर्ज की गई है।
नर्मदापुरम शहर के आरसीसी मॉल में ऑफिस खोलकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 32.37 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। रुपए ठगने के बाद आरोपी मां बेटे ऑफिस बंद कर फरार हो गए। धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद पीड़ितों ने कोतवाली थाने में शिकाय
.
मामले में जांच के बाद पुलिस ने शनिवार रात को आरोपी मां-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। आरोपी मां-बेटे ने कई लोगों से इन्वेस्ट के नाम पर ठगी की है।
15 फीसदी तक मुनाफा देने का लालच दिया पुलिस के मुताबिक फरियादी 21 वर्षीय मोहित राजपूत पिता सुरेंद्र राजपूत नर्मदापुरम में रहता है। उसके पिता किसानी करते हैं। मोहित राजपूत ने बताया आरोपी अर्शिल खान का आरसीसी माल में शेयर मार्केट में रुपए इन्वेस्ट कराने का ऑफिस था। अर्शिल ओर उसकी मां कसीदा बानो शेयर मार्केट का काम करते थे। 17 अप्रैल 2023 को मैं उनके ऑफिस गया। कसीदा बानो ने मुझे कहा कि हम शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर लोगों को 15 फीसदी तक मुनाफा देते हैं।
हमारी “द प्रॉफिट बुल्स नाम की फर्म में राशि इंवेस्ट करते है तो आपको हर माह 15 प्रतिशत का प्रॉफिट देंगे। फरियादी उनकी बातों में आ गया और उसने फोन पे के माध्यम से अपने खाते से 19 अप्रैल 2023 को अर्शिल खान के मोबाइल नंबर पर 25,000 रुपए ट्रांसफर किए उसके बाद से 7 अगस्त 2023 तक अर्शिल खान के खाते मे फोन पे के माध्यम से कुल 6,70,000 रुपए जमा किए। जब फरियादी ने 11 अगस्त 2023 को अर्शिल से उसके आफिस जाकर पूछा कि मुझे प्रॉफिट नहीं हो रहा है तो अर्शिल ने बताया कि तुम्हें अभी तक 1,50,000 रुपए का प्रॉफिट हुआ है।
ज्यादा मुनाफे के लालच में फंस गया आरोपी ने उसी दिन फरियादी के मोबाइल नंबर फोन पे के माध्यम से 20,000 रुपए एवं 18 अगस्त 2023 को 40,000 रुपए दिए। पीड़ित को मुनाफा हो रहा था तो ज्यादा लालच के चक्कर में वो आरोपी के भरोसे में आ गया। उसने अपने अलावा, अपनी मां, नानी समेत रिश्तेदारों से भी रुपए लेकर आरोपी अर्शिल, उसकी मां कसीदा बानो के बैंक खाते में कुल 33.87 लाख रुपए जमा करा दिए। 18 दिसम्बर 2023 को जब उसने अर्शिल खान के आफिस जाकर अर्शिल खान और उसकी मां से अपने रुपए का मुनाफा मांगा तो दोनों बोले कि तुम्हें हम थोड़े दिन बाद वापस कर दे देंगे।
दोनों ने मेरे रुपए वापस नहीं दिए। जुलाई 2024 में अर्शिल खान और उसकी मां कसीदा बानो दोनों आरसीसी माल स्थित अपना आफिस खाली करके भाग गए। तब उसने कोतवाली थाने में शिकायत की। एसआई शरद बर्डे ने मामले में जांच की। इस बीच ओर भी पीड़ित अर्शिल खान और उसकी मां कसीदा बानो की शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने भी आरोप लगाया कि इंवेस्ट करने के नाम पर रुपए की धोखाधड़ी की है।
[ad_2]
Source link

