Home मध्यप्रदेश Dispute over cutting pipe in Rajgarh, father and son beaten up |...

Dispute over cutting pipe in Rajgarh, father and son beaten up | राजगढ़ में पाइप काटने पर विवाद, बाप-बेटे से मारपीट: जहर देने से पिता की मौत; परिजनों ने थाने का किया घेराव – rajgarh (MP) News

15
0

[ad_1]

राजगढ़ में ग्रामीण एक व्यक्ति का शव लेकर कोतवाली थाने पहुंचे।

राजगढ़ में रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण एक व्यक्ति का शव लेकर कोतवाली थाने पहुंचे। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और थाने का घेराव किया।

.

ग्रामीणों ने बताया कि अभयपुर गांव की एक महिला का बेटा कुछ दिन पहले लक्ष्मणपुरा गांव की एक युवती को भगाकर लाया था। इस घटना से नाराज लड़की के रिश्तेदार लगातार अभयपुर गांव में झगड़ा कर रहे थे और नुकसान पहुंचा रहे थे।

शनिवार को उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर अभयपुर निवासी दवालाल (45) के खेत में लगे सिंचाई पाइप काट दिए।

शिकायत करने पर महिला और उसके बेटों ने मारपीट की

रात को दवालाल अपने बेटे बिरम के साथ नुकसान की भरपाई के लिए उस महिला के घर गए, जिसके बेटे पर लड़की भगाने का आरोप है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि वहां कहासुनी के बाद महिला और उसके बेटों ने दवालाल की बुरी तरह पिटाई कर दी। जबकि उसका बेटा बिरम किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला।

परिजन के मुताबिक, मारपीट के दौरान दवालाल को जबरदस्ती जहर पिला दिया गया, या फिर मानसिक प्रताड़ना के कारण उसने खुद जहर पी लिया।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

रविवार सुबह दवालाल की तबीयत बिगड़ गई और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को पिकअप वाहन में रखकर कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here