Home मध्यप्रदेश Cabinet meeting will be held in Ganesh Hall of Rajwada | राजवाड़ा...

Cabinet meeting will be held in Ganesh Hall of Rajwada | राजवाड़ा के गणेश हॉल में होगी कैबिनेट की बैठक: मुख्यमंत्री-मंत्रियों के लिए मालवी भोजन; राजवाड़ा की ओर आने-जाने वाले वाहन रहेंगे प्रतिबंधित – Indore News

35
0

[ad_1]

इंदौर के राजवाड़ा में 20 मई को होने वाली कैबिनेट बैठक की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर राज्य सरकार यहां बैठक कर रही है। बैठक ग्राउंड फ्लोर पर गणेश हॉल में होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों को मालव

.

बैठक हॉल में मुख्यमंत्री, दोनों उप मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव सामने की ओर बैठेंगे। उनके ठीक सामने एक बड़ी एलईडी रहेगी। ऊपर दरबार हॉल में मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों के लिए मालवी भोजन तैयार किया जाएगा। इसी हॉल के दाहिनी ओर नीचे बने हॉल में विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठेंगे और इसके ठीक ऊपर के हॉल में इनके लिए भोजन व्यवस्था की जाएगी। राजवाड़ा मुख्य द्वार के बाहर मीडिया के बैठने की व्यवस्था डोम में की जाएगी।

राजवाड़ा आने वाले लोग और दुकानदार यहां करेंगे पार्किंग

राजवाड़ा क्षेत्र में आने वाले सभी लोगों और दुकानदारों के लिए पुराना थाना एमजी रोड के बगल में बनी बहुमंजिला पार्किंग, सुभाष चौक बहुमंजिला पार्किंग, संजय सेतु पार्किंग और इसके पास नगर निगम पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here