Home मध्यप्रदेश ​​​​​​​Bansal hit the hospital manager twice, said- now show me how to...

​​​​​​​Bansal hit the hospital manager twice, said- now show me how to drive on the road | भोपाल में मैनेजर को कार से कुचलने की कोशिश: रोशनपुरा चौराहे पर रॉन्ग साइड आ रही एसयूवी ने मारी टक्कर; दोनों पैर फैक्चर – Bhopal News

15
0

[ad_1]

हादसे में मैनेजर रत्नाकर सिंह के दोनों पैर में चोट आई है।

भोपाल में एक युवक को कार से कुचलने की कोशिश का मामला सामने आया है। दरअसल, एक अस्पताल के मैनेजर को एक सफेद एसयूवी कार चालक ने पहले टक्कर मारी, विरोध जताया तो दूसरी बार जान से मारने की कोशिश करते हुए कार से कुचलने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल पीड़ित र

.

मामूली टक्कर से शुरू हुआ विवाद घटना टीटी नगर थाना क्षेत्र के रोशनपुरा चौराहे की है। शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे बंसल अस्पताल के मैनेजर रत्नाकर सिंह अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए निकले थे। ग्रीन सिग्नल पर जब वे रोशनपुरा से आगे बढ़े, तभी जहांगीराबाद की ओर से रॉन्ग साइड से आ रही सफेद एसयूवी ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी और पॉलिटेक्निक की तरफ भाग निकली।

रत्नाकर ने बाइक से उसका पीछा किया और कमला पार्क दरगाह के पास कार को रोक लिया। कार का नंबर MP04-ZT 9997 नोट कर उन्होंने ड्राइवर से बात करनी चाही, तो वह भड़क गया। उसने कहा, तू मेरे पीछे कैसे आया, अब सड़क पर गाड़ी चला कर दिखा।

फिर राजाभोज सेतु पर हमला धमकी के बाद ने मौजूद लोगों ने मामला शांत कराया। इसके बाद रत्नाकर आगे बढ़े, कार चालक ने जानबूझकर कार मोड़कर उन्हें कुचलने की कोशिश की। रत्नाकर बाइक समेत गिर गए। भाग्यवश, रत्नाकर ने समय रहते खुद को गाड़ी के नीचे आने से बचा लिया। जिससे उनकी जान बच गई, लेकिन उनके दोनों पैर टूट गए और कई अंगों में चोट आई।

पुलिस जांच में जुटी घटना के बाद रत्नाकर ने बंसल अस्पताल में फोन कर खुद एम्बुलेंस मंगवाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। टीटी नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here