[ad_1]
धार के ग्राम जैतपुरा में फोरलेन मार्ग के पास स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। नौगांव पुलिस ने जन सहयोग से 360 डिग्री घूमने वाला सीसीटीवी कैमरा लगाया है। यह कैमरा मूर्ति के साथ-साथ आसपास के पूरे क्षेत्र की न
.
पुलिस जवान अपने नियमित कार्यों के साथ थाने से ही कैमरे के माध्यम से क्षेत्र पर नजर रख सकेंगे। पुलिस ने बीट प्रभारी और जवानों को क्षेत्र में नियमित गश्त करने के निर्देश भी दिए हैं। इस व्यवस्था से मूर्ति की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है।

यह था मामला
दरअसल, 8 मई को दोपहर के समय दो अज्ञात बदमाश डॉ अंबेडकर की मूर्ति को चोरी करके ले गए थे, तब घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र के रहवासी और भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया था।
ऐसे में आक्रोश बढ़ता देख प्रशासन ने घटना वाले दिन ही एक दूसरी मूर्ति लगाकर स्थापित की गई थी, हालांकि मामला यहीं पर नहीं रुका कुछ देर बाद अज्ञात लोग दूसरी मूर्ति भी लेकर चले गए थे। प्रशासनिक अधिकारियों ने देर रात तीसरी मूर्ति लगाई, जो अभी तक सुरक्षित लगी हुई है।

इधर मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना पुलिस ने शुरू की थी, इस मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए थे। जिसमें दो युवकों के चेहरे नजर आए थे, मूर्ति अपने साथ ले जाने के बाद दोनों ही बदमाश नाके से बस में बैठकर इंदौर की और गए थे, तब से ही पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है। अब मूर्ति स्थान पर ही कैमरे से नजर रखी जाएगी।
थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया-
जन सहयोग की मदद से सुरक्षा को देखते हुए मूर्ति के पास ही कैमरे लगाए गए हैं, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की गई है।

[ad_2]
Source link

