[ad_1]
अस्पताल में युवक की जांच करते डॉक्टर।
मऊगंज जिले के पैपखार गांव में निहाई नदी में नहाने गए तीन युवकों की रविवार को डूबने से मौत हो गई। यह घटना 18 सुबह 10 बजे हुई। करीब दो घंटे बाद ही तीनों को नदी से निकाला गया। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया
.
मृतकों में दो सगे भाई अमन तिवारी (18) और अभय तिवारी (17) और उनके मामा का बेटा अभिषेक मिश्रा (24) शामिल हैं। अभिषेक गर्मी की छुट्टियों में दुगैली मझियार से अपनी बुआ के घर पैपखार आया था। घटना के दौरान पहले अभिषेक मिश्रा गहरे पानी में डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए अमन और अभय भी पानी में गए। लेकिन तीनों को नदी की गहराई का अंदाजा नहीं था और वे डूब गए।


घटना के बाद अस्पताल में विलाप करते परिजन।
स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव बाहर निकाले गए। शवों को सिविल अस्पताल मऊगंज भेज दिया गया है। मृतक भाइयों के पिता अनिल तिवारी पेशे से रजिस्ट्री लेखक हैं।
शासन देगा सहयोग
घटना के बाद तहसीलदार सौरभ मरावी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों के साथ शासन-प्रशासन की संवेदनाएं हैं। तत्कालीन जो भी सहयोग होगा वह दिया जाएगा।

शव को नदी से बाहर निकाले ग्रामीण।

घटना के बाद मौके पर लगी भीड़।
[ad_2]
Source link

