[ad_1]
आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है।
बालाघाट के परसवाड़ा में पुलिस ने रविवार को जुआ खेलते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 3 लाख 95 हजार 500 रुपए, एक कार और 4 मोबाइल जब्त किए गए हैं। दो आरोपी मौके से फरार हो गए।
.
परसवाड़ा थाना प्रभारी मदन इवने को खरपड़िया ढाबा के पास चिरईडोंगरी मार्ग पर जुआ खेलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर कार्रवाई की।

पुलिस ने कार और मोबाइल जब्त किए हैं।
पकड़े गए आरोपियों में कटंगी के बिहारी दास मुरचुले (52), बिरसा के शैलेन्द्र जैसवाल (43) और अमन मुरचुले (20) शामिल हैं। बैहर के हामिद खान और उकवा के अनवर खान फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियों पर संगठित अपराध की धाराओं में केस दर्ज किया है।
इससे पहले 14 मई को भी परसवाड़ा पुलिस ने जुआ फड़ पर छापा मारा था। उस दौरान 6 जुआरी पकड़े गए थे। उनसे 1.55 लाख रुपए, तीन बाइक और 5 मोबाइल बरामद हुए थे।
[ad_2]
Source link



