Home मध्यप्रदेश 11 KV pole broke, wires kept hanging; major accident | परसाटा गांव...

11 KV pole broke, wires kept hanging; major accident | परसाटा गांव में 11 केवी का खंभा टूटा: सड़क पर लटकते रहे करंट वाले तार; बड़ा हादसा टला, खतरा अब भी बरकरार – Morena News

39
0

[ad_1]

मुरैना जिले की जौरा तहसील के परसोटा गांव के पास टिकटोली रोड पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। सड़क किनारे स्थित 11 हजार वोल्ट का बिजली का खंभा अचानक टूट गया और उससे जुड़े हाई-वोल्टेज तार सड़क पर लटकने लगे। इसके बावजूद खंभे में विद्युत आपूर्ति जारी र

.

ग्रामीणों के अनुसार यह खंभा लंबे समय से जर्जर हालत में था और इसकी स्थिति को लेकर कई बार बिजली कंपनी को सूचित किया गया था। बावजूद इसके विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। रविवार को अचानक खंभा टूट गया और झुककर सड़क की ओर आ गया, जिससे उस पर लगे हाई-वोल्टेज तार भी नीचे लटक गए।

प्रवाहित हो रहा है करंट सबसे चिंता की बात यह है कि तारों में अब भी करंट प्रवाहित हो रहा है। अगर कोई राहगीर या वाहन चालक इन तारों के संपर्क में आ जाए, तो गंभीर हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने तुरंत स्थान पर अवरोधक लगाकर वाहनों को रोका और लोगों को सतर्क किया।

ग्रामीणों में आक्रोश इस हादसे को लेकर ग्रामीणों में बिजली कंपनी के प्रति गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि विभाग की लापरवाही के चलते यह स्थिति बनी है। कभी भी हादसा हो सकता है, जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here