Home देश/विदेश जापान का टोक्यो हानेडा एयरपोर्ट बना 2025 का सबसे साफ एयरपोर्ट.

जापान का टोक्यो हानेडा एयरपोर्ट बना 2025 का सबसे साफ एयरपोर्ट.

13
0

[ad_1]

Last Updated:

World Cleanest Airport 2025: टोक्यो का हानेडा एयरपोर्ट दुनिया का सबसे साफ एयरपोर्ट बना है. स्काईट्रैक्स की 2025 रैंकिंग में जापान के तीन एयरपोर्ट टॉप 10 में शामिल हुए हैं. सिंगापुर, कतर, साउथ कोरिया और हांगकांग…और पढ़ें

दुनिया का सबसे साफ एयरपोर्ट कौन? सफाई इतनी कि शीशा भी शरमा जाए! देखिए टॉप 10

टोक्यो का हानेडा एयरपोर्ट दुनिया का सबसे साफ एयरपोर्ट की लिस्ट में टॉप पर. (फोटो Reuters)

हाइलाइट्स

  • टोक्यो हानेडा दुनिया का सबसे साफ एयरपोर्ट बना.
  • सिंगापुर, कतर, साउथ कोरिया और हांगकांग भी अव्वल रहे.
  • जापान के तीन एयरपोर्ट टॉप 10 में शामिल हुए.

World Cleanest Airport 2025: जापान के टोक्यो हानेडा ने जो सफाई का परचम लहराया है,  उसकी गूंज अब पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है. यह एयरपोर्ट इतना चमचमाता है कि शीशे भी शरमा जाएं. यूके की मशहूर संस्था स्काईट्रैक्स ने जब 2025 का ‘वर्ल्ड्स क्लीनेस्ट एयरपोर्ट’ का खिताब हानेडा को सौंपा तो बाकी हवाई अड्डों के अफसरों के पसीने छूट गए. सफाई में इस जापानी एयरपोर्ट ने सबको पीछे छोड़ दिया है. सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट दूसरे और कतर का हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट तीसरे स्थान पर आया है. सियोल इंचियोन और हांगकांग एयरपोर्ट ने भी अपनी चमक कायम रखी है.

जापान की बात करें तो इस लिस्ट में उसका दबदबा साफ नजर आता है. टॉप 10 की सूची में तीन जापानी एयरपोर्ट – सेंट्रायर नागोया, टोक्यो नारिता और कंसाई शामिल हैं. इसके अलावा ताइवान का ताओयुआन एयरपोर्ट और स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख एयरपोर्ट भी टॉप 10 में अपनी जगह बना चुके हैं. साफ-सफाई को लेकर होड़ मची हुई है और इसमें एशिया के एयरपोर्ट्स सबसे आगे हैं.

पढ़ें- ज्योति मल्होत्रा करती थी 20 हज़ार की नौकरी, फिर शुरू किया यूट्यूब चैनल, जानें कैसे बन गई पाकिस्तान की जासूस

छोटे पैकेट में बड़ा धमाका!
अब बात करते हैं उन एयरपोर्ट्स की जो साइज में भले ही छोटे हों लेकिन सफाई में किसी से कम नहीं. स्काईट्रैक्स की एक और रिपोर्ट के मुताबिक बहरीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 25 मिलियन यात्रियों तक की श्रेणी में दुनिया का सबसे साफ एयरपोर्ट घोषित किया गया है. यह एयरपोर्ट सालाना लाखों यात्रियों को संभालते हुए भी सफाई के सभी मानकों पर खरा उतरता है. यह सबूत है कि चाहे एयरपोर्ट छोटा हो या बड़ा अगर नियत साफ हो तो सफाई में बेजोड़ प्रदर्शन किया जा सकता है.

रैंक  एयरपोर्ट का नाम देश
1 टोक्यो हानेडा एयरपोर्ट जापान
2 सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट सिंगापुर
3 हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट कतर
4 सियोल इंचियोन एयरपोर्ट दक्षिण कोरिया
5 हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट हांगकांग
6 सेंट्रायर नागोया एयरपोर्ट जापान
7 टोक्यो नारिता एयरपोर्ट जापान
8 कंसाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट जापान
9 ताइवान ताओयुआन एयरपोर्ट ताइवान
10 ज्यूरिख एयरपोर्ट स्विट्जरलैंड

चांगी की चौतरफा जीत
सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट इस साल कई मोर्चों पर विजेता रहा. उसने वर्ल्ड्स बेस्ट एयरपोर्ट डाइनिंग और वर्ल्ड्स बेस्ट एयरपोर्ट वॉशरूम्स का खिताब अपने नाम किया है. यानी यहां सफाई के साथ-साथ खाना और सुविधाएं भी बेजोड़ हैं. इसके अलावा चांगी को एशिया का बेस्ट एयरपोर्ट भी चुना गया है. चांगी एयरपोर्ट ग्रुप के CEO याम कुम वेंग ने कहा कि यह पहचान यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव देने के हमारे संकल्प को और मजबूत करती है.

दुबई का भविष्य का सपना
हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट जो कभी दुनिया का नंबर वन था इस बार तीसरे स्थान पर रहा. लेकिन उसने वर्ल्ड्स बेस्ट एयरपोर्ट शॉपिंग और मिडिल ईस्ट के बेस्ट एयरपोर्ट के खिताब जीतकर अपना जलवा कायम रखा है. उधर दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DXB) 11वें स्थान पर रहा लेकिन इसकी नजर भविष्य पर टिकी है. दुबई सरकार ने अल मकतूम इंटरनेशनल (DWC) में नया पैसेंजर टर्मिनल बनाने के लिए 35 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम निवेश करने का फैसला किया है. 2032 तक इसका पहला चरण पूरा होने की उम्मीद है और भविष्य में यह एयरपोर्ट सालाना 260 मिलियन यात्रियों को संभालने की क्षमता रखेगा.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeworld

दुनिया का सबसे साफ एयरपोर्ट कौन? सफाई इतनी कि शीशा भी शरमा जाए! देखिए टॉप 10

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here