Home मध्यप्रदेश Unions allege – 9 outsourced employees were fired after submitting a memorandum...

Unions allege – 9 outsourced employees were fired after submitting a memorandum | संघों का आरोप- ज्ञापन देने पर 9 आउटसोर्स कर्मचारियों को निकाला – Ujjain News

28
0

[ad_1]

शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के 9 आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने का नोटिस शुक्रवार को ठेकेदार द्वारा दिया गया, जिसे लेकर कर्मचारी संघों ने कहा कि 10 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया था, जिसके चलते ही ठेकेदार ने कर्मचारियों का काम से निकाल

.

ज्ञापन कर्मचारी संघों के पदाधिकारी कॉलेज के प्राचार्य जेके श्रीवास्तव को देने पहुंचे। कर्मचारी संघ संभाग अध्यक्ष गुलशन मंसूरी ने बताया प्राचार्य के अवकाश पर होने के चलते संघ जिला अध्यक्ष हेमराज घावरी ने उनसे फोन पर चर्चा की। जिस पर प्राचार्य ने कहा आप आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नहीं लड़ सकते हो, अगर आपने अपने संघ का लेटर लगाया, तो मैं आप सभी के कर्मचारी संघ की मान्यता रद्द करवा दूंगा। इस दौरान कर्मचारियों ने प्रभारी प्राचार्य आरके जैन को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में आउटसोर्स कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन का लाभ व 11 माह से एरियर की राशि का भुगतान करने सहित अन्य मांगें रखी गईं। कर्मचारी संघ के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि 2 दिन मंे इन 9 कर्मचारियों को फिर नहीं रखा तो कलेक्टर व मुख्यमंत्री को मामले से अवगत कराया जाएगा व अगली कार्रवाई कोर्ट में होगी। इधर प्रभारी प्राचार्य आरके जैन ने बताया कि कर्मचारियों को काम से निकालने के संबंध में मुझे जानकारी नहीं है। हां सुबह वे आए थे, जिस पर प्राचार्य श्रीवास्तव अवकाश से लौटने के बाद निर्णय लेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here