Home मध्यप्रदेश Two youths died while returning from a wedding | ओवरटेक कर रहे...

Two youths died while returning from a wedding | ओवरटेक कर रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी: दो युवकों की मौत; गुना में नेशनल हाईवे की सिंगल लाईन चालू होने के कारण हादसा – Guna News

14
0

[ad_1]

मृतक रिंकू केवट(लेफ्ट) और वीरेंद्र। फाइल फोटो।

गुना जिले के गादेर इलाके में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे। दोनों मामा बुआ के लड़के थे। नेशनल हाईवे की केवल एक तरफ की ही सड़क चालू है। इसी जगह पर हादसा हुआ। शनिवार सुबह जिला

.

बता दें कि शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे के आसपास नेशनल हाईवे क्रमांक 46 पर गादेर घाटी के पास दो ट्रक एक दूसरे को ओवरटेक कर रहे थे। इसी दौरान गुना तरफ से जा रही एक बाइक क्रमांक MP08 MW 8944 टक्कर के बाद ट्रक में घुस गई। बाइक ट्रक क्रमांक MP07 ZU 5196 के नीचे फंस गई। इसी दौरान बाइक में स्पार्किंग हुई और ट्रक में आग लग गई। इससे ट्रक में रखा सामान जल गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग को बुझाया। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दोनों शवों को निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया गया। दोनों शव बुरी तरह झुलस गए थे। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया।

स्पार्किंग से ट्रक में आग लग गई थी।

स्पार्किंग से ट्रक में आग लग गई थी।

शादी में शामिल होने आए थे युवक मृतकों की पहचान कान्हा (28) पिता श्यामलाल केवट निवासी गणेशपुरा थाना राघौगढ़ और वीरेंद्र(26) पिता मूलचंद केवट निवासी रामपुरा थाना चांचौड़ा के रूप में हुई। दोनों मामा-बुआ के लड़के हैं। दोनों गुना में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुना आए थे। शादी में शामिल होकर वे बाइक से अपने गांव जाने वापस लौट रहे थे।

एक ही लाईन है चालू बता दें कि नेशनल हाईवे क्रमांक 46 पर रिपेयरिंग का काम चल रहा है। इस कारण गादेर घाटी के पास सड़क की एक लाइन ही चालू है। इसी से दोनों तरफ का ट्रैफिक गुजर रहा है। पिछले दो महीनों से इस इलाके में सड़क का काम चल रहा है। इस दौरान यहां कई हादसे हो चुके हैं। अप्रैल महीने में ही हुए हादसे में दो युवकों की मौत हुई थी। वहीं एक हफ्ते पहले प्रोपेन गैस से भरा एक कंटेनर भी इसी इलाके में पलट गया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here