Home मध्यप्रदेश Tap water scheme in Jaura of Morena | मुरैना के जौरा में...

Tap water scheme in Jaura of Morena | मुरैना के जौरा में नल-जल योजना की लापरवाही: पहले पाइप डालने के लिए सड़कों की खुदाई, अब दोबारा खुदाई में पाइप हो रहे डैमेज – Morena News

16
0

[ad_1]

नल-जल योजना के तहत पहले से डाली गई पीबीसी की पाइप लाइन टूटी हुई

मुरैना जिले के जौरा कस्बे में नल-जल योजना के तहत छह महीने पहले पूरे कस्बे की सड़कों को खोदकर पानी की पाइपलाइन बिछाई गई थी। काम पूरा होने के बाद करीब 6 महीने पहले सड़कों को दोबारा बंद कर दिया गया था।

.

अब दूसरी योजना के तहत फिर से वही सड़कें खोदी जा रही हैं। इस बार की खुदाई में जेसीबी मशीनों से पहले से डाली गई पाइपलाइन को नुकसान पहुंच रहा है। कई जगह पाइप डैमेज हो रहे हैं, जिससे भविष्य में जल आपूर्ति बाधित होने की आशंका है।

पहले से पाइप डाली हुई दोबारा खोद दी सड़क।

पहले से पाइप डाली हुई दोबारा खोद दी सड़क।

2014 से शुरू हुआ था नल-जल योजना का काम जौरा में नल-जल योजना के तहत सड़कों की खुदाई का काम 22 दिसंबर 2014 से शुरू हुआ था। इस दौरान पूरे कस्बे की सड़कों को खोदकर पीबीसी (प्लास्टिक बेस्ड कंपोजिट) पाइपलाइन बिछाई गई। यह कार्य तीन माह में पूरा हुआ, जिसके बाद सड़कों को भरकर समतल कर दिया गया।

हालांकि अब वही सड़कें दोबारा खोदी जा रही हैं। कारण बताया जा रहा है कि पीबीसी पाइपलाइन में पानी का पर्याप्त दबाव नहीं बन पा रहा, जिससे जल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। इसलिए अब पुरानी पीबीसी पाइपलाइन की जगह लोहे की पाइपलाइन डाली जा रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लोहे की पाइप डालने की स्वीकृति बाद में प्राप्त हुई, इसलिए अब दोबारा खुदाई की जा रही है।

दोबारा खुदाई से जगह-जगह टूटी नल-जल योजना की पीबीसी पाइप लाइन।

दोबारा खुदाई से जगह-जगह टूटी नल-जल योजना की पीबीसी पाइप लाइन।

जगह-जगह टूट रहे पीबीसी पाइप, 18 वार्डों में होगी खुदाई जौरा कस्बे में नल-जल योजना के तहत बिछाई गई पीबीसी पाइपलाइन अब दोबारा हो रही खुदाई के चलते क्षतिग्रस्त हो रही है। सड़कों की खुदाई जेसीबी मशीनों की मदद से की जा रही है, जिससे कई जगह पाइप टूट गए हैं। इसका असर पानी की सप्लाई पर भी पड़ रहा है- कई इलाकों में जल आपूर्ति बेहद कम हो गई है।

कस्बे के सभी 18 वार्डों में पानी की लाइन डाली गई थी। अब दूसरी बार इन्हीं वार्डों में खुदाई की जा रही है। इसकी शुरुआत डाकखाना रोड से हुई, जहां खुदाई के दौरान नल-जल योजना के तहत डाले गए पीबीसी पाइप फट गए हैं।

डाकखाना रोड पर दोबारा खोदी जा रही सड़क।

डाकखाना रोड पर दोबारा खोदी जा रही सड़क।

तीन पानी की टंकियां बनेंगी जौरा कस्बे में पेयजल व्यवस्था को अच्छी बनाने तीन नई पानी की टंकियों का निर्माण किया जा रहा है। इन टंकियों में पाइपलाइन के माध्यम से पगारा बांध से पानी लाया जाएगा, जिसे पूरे कस्बे में वितरित किया जाएगा।

इन टंकियों का निर्माण सिंगल बस्ती, वाटर वर्क्स परिसर और पगारा रोड पर किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आगामी दो महीनों में इन टंकियों से जल आपूर्ति शुरू हो जाएगी, जिससे कस्बे की पेयजल समस्या काफी हद तक हल हो सकेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here