Home मध्यप्रदेश Smoke came out from the wheel of the bogie in Patalkot Express...

Smoke came out from the wheel of the bogie in Patalkot Express | पातालकोट एक्सप्रेस में बोगी के पहिए से निकला धुआं: ब्रेक जाम होने की वजह से रोकनी पड़ी ट्रेन; 30 मिनट बाद किया गया रवाना – Betul News

16
0

[ad_1]

सिवनी से फिरोजपुर कैंट जा रही पातालकोट एक्सप्रेस (20423) को बैतूल के मलकापुर स्टेशन पर रोकना पड़ा। शनिवार को ट्रेन की एक यात्री बोगी के पहिए से धुआं निकलने की वजह से अफरा तफरी मच गई। हालांकि ब्रेक रिलीज कर ट्रेन को बैतूल के लिए रवाना कर दिया गया।

.

यात्री अनिता पाल के अनुसार, जब ट्रेन मलकापुर पहुंची, तब इंजन से पांचवीं बोगी के नीचे से धुआं निकलने लगा। उन्होंने झांक कर देखा तो बोगी के नीचे पहियों के पास से धुआं उठ रहा था। इस घटना से यात्रियों में कुछ समय के लिए घबराहट फैल गई। ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया। करीब 30 मिनट बाद ट्रेन को बैतूल के लिए रवाना किया गया।

ब्रेक लॉक जाम हुआ था रेलवे सूत्रों ने बताया कि ब्रेक लॉक जाम होने के कारण हल्का धुआं निकला था। उन्होंने कहा कि फाइबर ब्रेक लॉक की वजह से कभी-कभी ऐसी स्थिति बन जाती है। बैतूल स्टेशन पर भी ट्रेन को रोककर ब्रेक लॉक को रिलीज किया गया।

हालांकि, जब इस घटना के बारे में आरपीएफ इंचार्ज और बैतूल स्टेशन मास्टर से संपर्क किया गया, तो उन्होंने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इनकार कर दिया।

दो तस्वीरों में देखें घटना…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here