Home मध्यप्रदेश Gau sevaks caught a truck full of buffaloes in Mungavali | मुंगावली...

Gau sevaks caught a truck full of buffaloes in Mungavali | मुंगावली में गौ सेवकों ने पकड़ा भैंसों से भरा ट्रक: 45 भैंसों को गौशाला में उतारा, सिरोंज से आगरा ले जाया जा रहा था – Ashoknagar News

35
0

[ad_1]

अशोकनगर जिले के मुंगावली कस्बे में शुक्रवार रात गौ सेवकों ने भैंसों से भरे एक ट्रक पकड़ा। ट्रक को बहादुरपुर तिराहे पर रोका गया, जिसमें कुल 45 भैंसें दो स्तरों पर ठूंसकर भरी गई थीं। ट्रक को चंदेरी मार्ग से होते हुए आगरा ले जाया जा रहा था।

.

गौ सेवकों को शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे ट्रक के मूवमेंट की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे मुंगावली-नेशनल हाईवे पर सक्रिय हुए। बहादुरपुर तिराहे पर ट्रक को रोका गया, जिसमें ऊपरी और निचले हिस्सों में मवेशियों को भरा गया था।

घटना की सूचना मिलने पर मुंगावली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लिया। मवेशियों को आचार्य विद्यासागर दयोदय गौशाला में उतारा गया, जिसमें लगभग 2 से 3 घंटे लगे। पुलिस ने ट्रक नंबर RJ11GD2872 को जब्त कर लिया है और मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रक को विदिशा जिले के सिरोंज से भरा गया था और चंदेरी के रास्ते होते हुए इसे आगरा ले जाने की तैयारी थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here