Home मध्यप्रदेश Dumper hits car, councilor’s wife and daughter injured | डंपर ने कार...

Dumper hits car, councilor’s wife and daughter injured | डंपर ने कार को मारी टक्कर, पार्षद सहित पत्नी-बेटी घायल: तीन पलटी खाने के बाद कार से गिरा बैग, अज्ञात चोर ले उड़ा – Bhopal News

13
0

[ad_1]

हादसे के बार कार बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी के पास शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में नर्मदापुरम के वार्ड 26 के पार्षद राहुल गौर, उनकी पत्नी अंशू गौर और बेटी रूपल घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब वे बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए भोपाल आए थे।

.

जैसे ही उनकी कार बीयू गेट से करीब 100 मीटर पीछे थी, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर तीन पलटी खा गई।

कार का गेट खुला, पत्नी सड़क पर जा गिरीं हादसे के दौरान कार का एक गेट खुल गया और पीछे बैठीं अंशू गौर झटके से सड़क पर गिर पड़ीं। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल मदद करते हुए तीनों घायलों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया।

प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। पार्षद गौर ने बताया कि बेटी और पत्नी का सीटी स्कैन कराया गया है, रिपोर्ट सामान्य आई है।

हादसे के बाद कार से पार्षद का बैग चोरी हादसे के समय पार्षद गौर का एक बैग कार में रखा था। घटना के बाद जब होश संभाला गया तो पता चला कि बैग गायब है। आशंका जताई जा रही है कि हादसे का फायदा उठाकर कोई अज्ञात व्यक्ति बैग चुरा ले गया। इस बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पार्षद पहचान पत्र और बैंकिंग दस्तावेज मौजूद थे।

घटना के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई।

डंपर जब्त, चालक फरार पुलिस ने मौके से डंपर को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक हादसे के बाद भाग निकला। चश्मदीदों के अनुसार डंपर की रफ्तार काफी तेज थी और उसने नियंत्रण खोते हुए पीछे से कार को जोरदार टक्कर मारी। पुलिस अब चालक की तलाश कर रही है।

बागसेवनियां थाना पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चालक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। चोरी हुए बैग की भी तलाश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here