Home मध्यप्रदेश Doctor received death threat in Indore | इंदौर में डॉक्टर को जान...

Doctor received death threat in Indore | इंदौर में डॉक्टर को जान से मारने की धमकी: 20 रुपए के फटे नोट के साथ कूरियर से भेजा लेटर, पुलिस एड्रेस खंगाल रही – Indore News

13
0

[ad_1]

डॉक्टर को जान से मारने की धमकी।

इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित मदरहुड हॉस्पिटल की डॉक्टर को कूरियर के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। डॉक्टर आशा बक्षी को यह धमकी भरा पत्र उनके कैबिन की टेबल पर मिला, जिसमें एक फटा हुआ 20 रुपए का नोट भी रखा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए

.

पुलिस के अनुसार, डॉ. आशा बक्षी ने बताया कि वे हॉस्पिटल में पेशेंट देखकर जब अपने कैबिन में लौटीं तो टेबल पर एक बंद लिफाफा रखा मिला। यह लिफाफा कूरियर से आया था। खोलने पर उसमें एक धमकी भरा पत्र और फटा हुआ 20 रुपए का नोट मिला। पत्र में डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

विजय नगर पुलिस के मुताबिक, यह मामला केवल धमकी तक सीमित नहीं है, इसमें लेन-देन या रंजिश की आशंका भी सामने आ रही है। एसीपी आदित्य पटले ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डॉक्टर की मेडिकल प्रैक्टिस या किसी व्यक्तिगत रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस पोस्टल एड्रेस और लेटर की भाषा के आधार पर आरोपी की पहचान में जुटी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here