Home मध्यप्रदेश Bharat Mata’s tableau came out with tricolor in her hand | तिरंगा...

Bharat Mata’s tableau came out with tricolor in her hand | तिरंगा हाथों में लिए भारतमाता की झांकी निकली: सीहोर में सेना के शौर्य को सलामी; ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाने एकजुट हुए लोग – Sehore News

39
0

[ad_1]

सीहोर में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। शनिवार को यात्रा टाउन हॉल से शुरू होकर लीसा टॉकीज चौराहे पर समाप्त हुई। इसकी शुरुआत भारत माता की आरती से हुई।

.

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कार्यक्रम में भारतीय सेना की वीरता की सराहना की। उन्होंने बताया कि सेना ने आतंकवादियों के 9 ठिकानों को नष्ट किया है। जिन आतंकियों ने देश की बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, सेना ने उन्हें उनके घर में घुसकर सबक सिखाया है।

तिरंगा यात्रा में जिले भर से जनप्रतिनिधि, सैनिक, नागरिक और बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम में सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने भी अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने भारतीय सेना को देश के सुरक्षा कवच के रूप में सराहा।

बच्चियों के हाथों में तिरंगा और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के जश्न की सराहना करते हुए तख्तियां दिखीं।

बच्चियों के हाथों में तिरंगा और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के जश्न की सराहना करते हुए तख्तियां दिखीं।

बालिका भारत माता में हाथ में तिरंगा लेकर शामिल हुईं।

बालिका भारत माता में हाथ में तिरंगा लेकर शामिल हुईं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here