Home मध्यप्रदेश 31 lakh embezzled in Nagra Society of Ratlam | रतलाम के नगरा...

31 lakh embezzled in Nagra Society of Ratlam | रतलाम के नगरा सोसायटी में 31 लाख का गबन: रिटायर्ड सहायक प्रबंधक व लेखापाल के खिलाफ केस; आरोप- दूसरों को बेचा खाद – Ratlam News

31
0

[ad_1]

रतलाम के नगरा सोसायटी (बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था) में 31 लाख रुपए से अधिक की आर्थिक अनियमितता का मामला सामने आया है। सोसायटी के सदस्यों की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने सोसायटी के रिटायर्ड सहायक प्रबंधक व लेखापाल के खिलाफ अमानत म

.

नगरा सोसायटी के प्रबंधक राहुल केलवा ने स्टेशन रोड थाने मे शिकायत की थी। जांच के बाद पुलिस ने रिटायर्ड सहायक प्रबंधक फकीरचंद प्रजापत निवासी नगरा और लेखापाल आनंदीलाल जैन निवासी थावरिया बाजार के खिलाफ केस दर्ज किया। अगस्त 24 में में सोसायटी के सदस्यों ने गबन की शिकायत की थी। विभागीय स्तर व पुलिस की जांच के बाद शुक्रवार शाम केस दर्ज हुआ है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार किसानों के फर्जी हस्ताक्षर कर आर्थिक अनियमितता करने की शिकायत 11 जुलाई 2024 को हुई। किसानों ने 20 अगस्त 2024 को कलेक्टर से भी इसकी शिकायत की। सहकारिता जिला रतलाम एवं महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रतलाम द्वारा जांच कराई।

97 किसानों के खातों में आर्थिक अनियमितता उपायुक्त की जांच में 7 लाख 45 हजार 798 रुपए और महाप्रबंधक की जांच में 23 लाख 57 हजार 87 रुपए की आर्थिक अनियमितता सामने आई। कुल 31 लाख 2 हजार 885 रुपए की आर्थिक अनियमितता सामने आने पर थाने में आवेदन दिया। जांच में आया है कि 97 किसानों के खातों में आर्थिक अनियमितता की गई है।

आरोपियों ने सोसायटी के सदस्यों के खाते में राशि चढ़ाकर उनका खाद दूसरों को बेच दिया। रुपए रखकर अनियमितता की है। आरोपी सहायक प्रबंधक 2024 में रिटायर्ड हो चुके हैं। जबकि लेखापाल जैन को जांच के दौरान पूर्व में ही सस्पेंड कर दिया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here