Home मध्यप्रदेश The patient was pushed out in Shivpuri | शिवपुरी में मरीज को...

The patient was pushed out in Shivpuri | शिवपुरी में मरीज को धक्का देकर निकाला: जिला अस्पताल की नर्सों पर मारपीट का आरोप; युवती ने अधिकारियों से की शिकायत – Shivpuri News

38
0

[ad_1]

शिवपुरी जिला अस्पताल में इलाज कराने गई एक युवती के साथ नर्सों द्वारा कथित रूप से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कलेक्टर, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत के साथ घटना का वीडियो भी सौंपा है, जिसमें नर्स उसे

.

साइंस कॉलेज के सामने निवासी सानिया (22) ने बताया कि वह 15 मई को दोपहर करीब एक बजे जिला अस्पताल पहुंची थी। डॉक्टर ने उसे महिला मेडिकल वार्ड में भेजा, जहां नर्स ने उसके हाथ में बेरुला लगाकर इंजेक्शन लगाया। कुछ देर बाद जब सानिया ने नर्स से बोतल चढ़ाने को कहा, तो नर्स भड़क गई।

आरोप है कि वहां मौजूद दूसरी नर्स के साथ मिलकर दोनों ने सानिया से झूमा-झपटी की और उसे वार्ड से बाहर निकालने की बात कहने लगीं। इसके बाद उसके हाथ से बेरुला निकाल दिया गया, जिससे खून बहने लगा।

जब सानिया ने घटना की वीडियो बनानी चाही, तो नर्सों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसे धक्का देकर बाहर कर दिया। पीड़िता को बिना उपचार के ही अस्पताल से लौटना पड़ा। उसने संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here