Home मध्यप्रदेश The Body Including The Private Part Was Cut Into Seven Pieces –...

The Body Including The Private Part Was Cut Into Seven Pieces – Jabalpur News

38
0

[ad_1]

युवक का अपहरण उसकी हत्या करने और प्राइवेट पार्ट सहित शरीर के सात टुकड़ों में काटने वाले बाप-बेटे तथा दामाद को गोहलपुर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त हथियार व अन्य साक्ष्य को एकत्र करने पुलिस को उनका तीन दिनों का रिमांड मिला है।

Trending Videos

ये भी पढ़ें- अपहरण कर पीटा फिर काट दिया गला, लाश ठिकाने लगाने प्राइवेट पार्ट सहित शरीर के किए कई टुकड़े

गोहलपुर थाना अंतर्गत कृष्णा कॉलोनी के नंदन विहार के समीप नाले में मंगलवार की शाम को बोरी के अंदर टुकड़ों में युवक की लाश मिली थी। मृतक युवक का प्राइवेट पार्ट, हाथ-पैर कटे हुए थे और सिर गायब था। मृतक युवक के हाथ में मंजू परम लिखा हुआ था। मृतक युवक की शिनाख्त कजरवारा निवासी परम सिंह पिता श्याम सिंह (40) के रूप में हो गई थी। मृतक का सिर कचरा मैदान भोला नगर से पुलिस ने बरामद किया था।

पुलिस ने जांच में पाया कि युवक के घर के सामने रहने वाले राकेश कटारिया (50) से उसका गाड़ी खड़े करने की बात पर विवाद चलता था। जो फरवरी माह से कृष्णा कॉलोनी नंदन विहार में रहने लगी थी। इसके कारण पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने बेटे सोहन कटारिया (23) तथा दामाद राजवीर सिंह (30) के साथ मिलकर युवक की हत्या कर लाश को टुकड़ों में काटकर उसे ठिकाने लगाने के लिए फेंकना स्वीकार कर लिया।

ये भी पढ़ें- बोरी में मिली युवक की सिर कटी लाश, हाथ-पैर भी काटे, ‘मंजू’ टैटू से पहचान का प्रयास, जांच जारी

गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्काे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त हथियार व अन्य साक्ष्य एकत्र करने उनका रिमांड प्राप्त करने न्यायालय के समक्ष आवेदन किया था। न्यायालय ने पुलिस को आरोपियों को तीन दिन का रिमांड प्रदान किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here