Home मध्यप्रदेश Shivpuri MLA attacks officials of his own government | शिवपुरी विधायक का...

Shivpuri MLA attacks officials of his own government | शिवपुरी विधायक का अपनी सरकार के अधिकारियों पर हमला: एसडीएम पर जमीन घोटाले का आरोप; नगर पालिका को ‘नरक पालिका’ बताया – Shivpuri News

32
0

[ad_1]

शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता कर अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। विधायक ने कहा कि शिवपुरी जिले में राजस्व विभाग, नगर पालिका, माइनिंग और पोषण आहार केंद्रों में बड़े पैमाने पर घोटाले हुए हैं, जि

.

विधायक जैन ने खासतौर पर एसडीएम उमेश कौरव पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सुरवाया क्षेत्र की 1500 बीघा सिंचित जमीन को गलत तरीके से असिंचित दर्शाकर नामांतरण कर दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने बड़े भूमि घोटाले के बावजूद एसडीएम को केवल एक पद से हटाकर दूसरे पद पर बैठा दिया गया, जो कोई सजा नहीं है।

जैन ने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मुख्य सचिव अनुराग जैन और विभागीय मंत्रियों से की है। यदि जांच कर एफआईआर दर्ज नहीं होती है तो वे मामला विधानसभा में उठाएंगे और सुनवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट का रुख करेंगे।

नगर पालिका को कहा ‘नरक पालिका’

प्रेसवार्ता के दौरान विधायक ने नगर पालिका को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए और उसे “नरक पालिका” कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा करोड़ों रुपए विकास कार्यों के लिए स्वीकृत करवाने के बावजूद नगर में अव्यवस्थाएं चरम पर हैं। जैन ने बताया कि नगर में अवैध कॉलोनियों का निर्माण, किसानों की जमीन की अवैध बिक्री और फर्जी एनओसी के जरिए जमीन की खरीद-फरोख्त जैसे मामलों में नगर पालिका की चुप्पी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।

‘एक ही दिन में दो आदेश निकालकर की गई लीपापोती’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एसडीएम ने एक ही दिन में दो आदेश जारी कर दो महिलाओं, रजिस्टार और नगर पालिका अधिकारियों को बचाने का प्रयास किया। इस मामले में भी आर्थिक लेनदेन की आशंका जताई गई है।

जिला अस्पताल में न्यूरो सर्जन की नियुक्ति

विधायक जैन ने प्रेसवार्ता के अंत में शिवपुरी की जनता को एक खुशखबरी भी दी। उन्होंने बताया कि अब जिला अस्पताल में एक न्यूरो सर्जन की नियुक्ति हो चुकी है, जिससे मरीजों को इलाज के लिए ग्वालियर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा, जल्द ही शहर के संजीवनी अस्पताल में भी डॉक्टरों की पदस्थापना की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here