Home मध्यप्रदेश Responsibility of technical work and coordination handed over to private firms |...

Responsibility of technical work and coordination handed over to private firms | सिंहस्थ 2028: निजी फर्मों को सौंपी तकनीकी काम व कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी – Bhopal News

36
0

[ad_1]

उज्जैन में साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियां तेज हो गई हैं। मेला क्षेत्र में तकनीक से जुड़े तमाम कामों को करने के साथ सभी तैयारियों के बीच कोआॅर्डिनेशन बनाने के लिए सरकार ने दो निजी फर्में तय कर दी हैं। ये जल्द ही उज्जैन में 50 फीसद

.

ये निजी फर्में नगरीय विकास विभाग की मॉनिटरिंग में काम करेगी। दोनों फर्मों को सिंहस्थ की प्लानिंग में भी शामिल किया जाएगा, ताकि प्रयाग महाकुंभ की तरह सिंहस्थ में भी पुख्ता तैयारी रहे। आईटी से जुड़ी सुविधाओं के लिए ईवाई और प्रोजेक्ट समन्वय के लिए ग्रांट थ्रोनटन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के तौर पर समन्वय करेगी।

दोनों ही एजेंसियां प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन में शामिल थीं। हाल ही में इन्हे नगरीय विकास एवं आवास विभाग में टेंडर के द्वारा नियुक्ति मिली है। पहली फर्म आईटी से जुड़ी योजनों तो दूसरी फर्म क्राउड मैनेजमेंट सहित तमाम प्रोजेक्ट संभालेगी।

आईटी फर्म (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम) में 6 तो प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट में 30 सदस्य जुड़ेंगे।सिंहस्थ के वर्तमान में जारी और प्रस्तावित कामों की बेहतर समीक्षा के लिए आईटी फर्म ने डैश-बोर्ड तैयार कर लिया है। जल्द चीफ सेक्रेटरी -एसीएस की समीक्षा के बाद सिस्टम को शुरू कर दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here