[ad_1]
ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया पर बदजुबानी कर बुरे फंसे मंत्री, FIR से लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार तक; क्या-क्या हुआ

2 of 5
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल
– फोटो : अमर उजाला
पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कुछ समय पहले राजगढ़ जिले के सुठालिया में लोधी समाज के एक सम्मेलन के दौरान कहा था कि, “हर कोई आता है और मांगपत्र पकड़ा देता है… जैसे हम भीख मांगने आए हों…”। मंत्री का यह बयान सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। विपक्ष ने इसे जनता का अपमान बताते हुए सरकार की सोच पर सवाल खड़े कर दिए। सोशल मीडिया पर भी मंत्री के इस बयान की तीखी आलोचना हुई।
ये भी पढ़ें: दमोह में घर जा रहे शिक्षक से चार लाख की लूट, फिर बदमाशों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया; मौके पर मौत

3 of 5
मंत्री राव उदय प्रताप सिंह।
– फोटो : अमर उजाला
अतिथि हैं तो घर पर कब्जा करेंगे?
स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की अतिथि शिक्षकों को लेकर दी गई टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया था। एक कार्यक्रम में मंत्री ने कहा था कि सरकार अतिथि शिक्षकों के हितों की अनदेखी नहीं करेगी, लेकिन उनकी “उपयोगिता” की भी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा था, “जब उनका नाम ही अतिथि शिक्षक है, वे अतिथि बनकर आए हैं तो क्या घर पर कब्जा कर लेंगे?” उनकी इस टिप्पणी पर शिक्षकों और राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया आई थी। शिक्षकों का कहना था कि वे वर्षों से कम वेतन और अस्थायी स्थिति में सेवा दे रहे हैं, लेकिन अब उन्हें ‘कब्जाधारी’ समझा जा रहा है।

4 of 5
कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना।
– फोटो : अमर उजाला
प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने कुछ महीने पहले एक अजीबोगरीब बयान दिया था। प्रदेश में खाद की किल्लत के समय मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि प्रदेश में कहीं खाद की कमी नहीं है। अगर, कहीं खाद की कमी है तो मुझे बताएं, मैं खाद पहुंचा दूंगा। मंत्री ने कहा, “कौन से जिले और कौन सी तहसील में खाद की आवश्यकता है, बताइए। हालांकि, यह उर्वरक विभाग का मामला है। इसका वितरण सहकारिता विभाग करता है। आप मुझसे पूछ रहे हैं तो मैं उत्तर दे रहा हूं। खाद वितरण मेरा काम नहीं है।
ये भी पढ़ें: इंदौर मेट्रो में 20 मई से आपका स्वागत है… फिलहाल सात किलोमीटर का होगा सफर

5 of 5
मंत्री विजय शाह अपने बयान के बाद बुरे फंसे हैं.
– फोटो : अमर उजाला
मंत्री विजय शाह ने सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की। बीते सोमवार को मानपुर में आयोजित हलमा कार्यक्रम में शाह ने कहा था, “जिन आतंकियों ने पहलगाम में लोगों को मारा, उनके कपड़े उतरवाए। उन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा। प्रधानमंत्री ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताना विजय शाह और भाजपा के लिए भी परेशान बन गया है।
ये वीडियो भी देखें…
[ad_2]
Source link

