Home देश/विदेश Iraqi Cargo Ship Karwar Port: क्यों इराकी कार्गो शिप के क्रू को...

Iraqi Cargo Ship Karwar Port: क्यों इराकी कार्गो शिप के क्रू को कर्नाटक के कारवार पोर्ट पर नहीं उतरने दिया गया?

35
0

[ad_1]

Last Updated:

Iraqi Vessel Crew: कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बताया कि पाकिस्तानी और सीरियाई नागरिकों के कारण इराकी मालवाहक जहाज के क्रू मेंबर को कारवार बंदरगाह पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई. माल उतरने तक क्रू को जहा…और पढ़ें

क्यों इराकी कार्गो शिप के क्रू को कारवार पोर्ट पर नहीं उतरने दिया गया?

इराकी मालवाहक जहाज को 2 दिनों तक बंदरगाह पर रोके रखा गया. (सांकेतिक तस्वीर)

बेंगलुरु. कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि ‘पाकिस्तान की घटना के बाद’ केंद्र सरकार के विशेष निर्देशों के तहत तटीय सुरक्षा अधिकारियों ने एक इराकी मालवाहक जहाज के क्रू मेंबर को कर्नाटक के कारवार बंदरगाह पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई.

बंदरगाह के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इराकी मालवाहक जहाज के चालक दल को कारवार बंदरगाह पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि उनमें पाकिस्तानी और सीरियाई नागरिक शामिल थे. उन्होंने बुधवार को कहा कि उनको वापस भेज दिया गया.

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए परमेश्वर ने संवाददाताओं से कहा, “पाकिस्तान की इस घटना के बाद भारत सरकार ने सभी सशस्त्र बलों और राज्य विभागों को विशेष निर्देश दिए हैं. इसलिए एक राज्य के तौर पर हमारे पास तटीय सर्वे बल है… उन्होंने (कारवार बंदरगाह पर इराकी मालवाहक पोत के चालक दल को उतरने से) रोक दिया.”

परमेश्वर ने कहा कि स्वाभाविक रूप से भारत के जल क्षेत्र में प्रवेश देने से पहले प्रत्येक जहाज की जांच की जाएगी, इसलिए उन्होंने अच्छा काम किया है. वरिष्ठ बंदरगाह अधिकारियों के अनुसार, इराक के अल जुबैर से रवाना हुआ यह पोत बिटुमेन लेकर कारवार में खड़ा था. इसके चालक दल में 15 भारतीय, एक पाकिस्तानी और दो सीरियाई नागरिक शामिल थे.

उन्होंने कहा कि मानक निरीक्षण प्रोटोकॉल और कड़ी सतर्कता के बाद, पोत पर पाकिस्तानी और सीरियाई नागरिकों की मौजूदगी के कारण बंदरगाह अधिकारियों और तटीय सुरक्षा पुलिस ने सुरक्षा संबंधी कार्रवाई की. संचार को प्रतिबंधित करने के लिए पोत के कप्तान के माध्यम से उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए और माल उतारने तक उन्हें दो दिनों तक पोत पर ही रोके रखा गया. इसके बाद पोत अपने अगले डेस्टिनेशन के लिए रवाना हो गया.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

क्यों इराकी कार्गो शिप के क्रू को कारवार पोर्ट पर नहीं उतरने दिया गया?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here