Home मध्यप्रदेश Woman and child beaten for not returning loan | उधार न देने...

Woman and child beaten for not returning loan | उधार न देने पर महिला, बच्चे से मारपीट: गुना की कॉलोनी के लड़कों ने दुकान में तोड़फोड़ की; मंगलसूत्र छीना और पैसे उठा ले गए – Guna News

12
0

[ad_1]

मारपीट की घटना CCTV में भी कैद हो गई।

गुना की श्रीराम कॉलोनी में रहने वाली एक महिला और उसके बच्चे से मारपीट का मामला सामने आया है। कॉलोनी के युवकों ने उधार सामान न देने पर दुकान में तोड़फोड़ भी कर दी। पूरी घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है।

.

श्रीराम कॉलोनी में रहने वाली रेखा अहिरवार पत्नी रामस्वरूप अहिरवार ने बताया कि वह अपने घर में ही सोनू किराना के नाम से दुकान संचालित करती है। मंगलवार रात लगभग 9 बजे की बात है। वह अपने बेटे राजा के साथ अपनी दुकान पर बैठी थी। तभी कॉलोनी में रहने वाले निखिल धारू, लक्की कोरी और अन्य लोग उसकी दुकान पर आए।

महिला ने बताया कि उन लोगों ने दुकान पर आकर उसके बेटे से कहा कि तू हमको उधार पर सामान क्यों नहीं देता। इस बात पर ही उन लोगों ने उसके बेटे को दुकान के बाहर खींच लिया। उसके साथ मारपीट करने लगे। महिला उसे बचाने गई, तो उसके साथ भी मारपीट की गई। महिला का मंगलसूत्र भी छीन लिया।

जान बचाकर भागी महिला महिला अपनी जान बचाकर दुकान के अंदर गई, तो निखिल घारू ने उसकी दुकान में रखी कांच की बरनी को महिला के सिर पर मारी, लेकिन वह पीछे हट गई। कांच की बरनी उसके हाथ में लगी, जिससे उसकी उंगली कट गई। इन सभी लोगों ने दुकान में रखे सामान की भी तोडफोड की। दुकान में रखे सामान को भी पत्थर फेंककर नुकसान पहुंचाया। इन्होंने गल्ले में रखे लगभग 5 हजार रुपए भी निकाल लिए।

मारपीट और तोड़फोड़ की यह घटना CCTV में भी कैद हो गई। वीडियो में कुछ युवक दुकान में एक लड़के और महिला से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही दुकान में तोड़फोड़ करते हुए भी नजर आ रहे हैं। गुरुवार को यह मामला सामने आया। महिला ने SP को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here