[ad_1]
Last Updated:
Strike On Turkey & Azerbaijan: पाकिस्तान का खुलकर समर्थन करने वाले तुर्की और अजरबैजान के खिलाफ नई स्ट्राइक हुई है. इन दोनों देशों के लिए टिकट की बुकिंग में 60 फीसदी की कमी आई है, जबकि कैंसिलेशन रेट 250 फीसदी …और पढ़ें
भारत में तुर्की और अजरबैजान का बॉयकॉट. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- भारतीय ट्रैवलर्स ने पाकिस्तान के हमदर्दों के खिलाफ की स्ट्राइक.
- भारतीयों ने अजरबैजान और तुर्की का किया पूरी तरह से बॉयकॉट.
- 60 फीसदी कम हुई बुकिंग और कैंसिलेशन रेट हुआ 250 फीसदी.
Strike On Turkey & Azerbaijan: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिन देशों ने ना केवल पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया, बल्कि भारत के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए जंगी हथियार मुहैया कराए, उसके खिलाफ नई स्ट्राइक हुई है. यह स्ट्राइक भारतीय सेना ने नहीं, बल्कि भारत के ट्रैवलर्स ने की है. भारतीय ट्रैवलर्स की इस स्ट्राइक की मार इतनी गहरी है कि तुर्की और अजरबैजान जैसे देश तिलमिलाकर रह जाएंगे.
जी हां, भारतीय ट्रैवलर्स ने पाकिस्तान के हमदर्द तुर्की और अजरबैगजान के खिलाफ बॉयकॉट स्ट्राइक की है. इस स्ट्राइक का असर है कि इन दोनों देशों के लिए एयर बुकिंग में करीब 60 फीसदी की कमी आई है. इतना ही नहीं, इन दोनों देशों के लिए फ्लाइट और होटल कैंसिलेशन का रेट 250 फीसदी से अधिक हो चुका है. भारत ट्रैवलर्स की यह स्ट्राइक तुर्की और अजरबैजान के बॉयकॉट और फ्लाइट कैंसिलेश तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे आगे बढ़कर कदम उठाया है.
यह भी पढ़ें: पाक प्रेम में जिसने की भारत से गद्दारी, उसी के हाथ दिल्ली-मुंबई सहित 9 Airport के कई तालों की चाभी
तुर्की-अजरबैजान की जगह चुने यह देश
भारतीय ट्रैवलर्स के इस कदम के बाद तुर्की और अजरबैजान की तिलमिलाहट देखने लायक होगी. दरअसल, इन दोनों देशों को सबक सिखाने के लिए भारतीय ट्रैवलर्स ने उन देशों के पर्यटन को बढ़ावा देने का मन बना लिया है, जिन देशों से तुर्की और अजरबैजान के अच्छे संबंध नहीं हैं. इन देशों की सूची में ग्रीस और अर्मेनिया जैसे देश भी शामिल हैं. ग्रीस और अर्मेनिया का अपना वैकेशन डेस्टिनेशन बनाने के लिए सोशल मीडिया में एक बड़ा कैंपेन भी चल रहा है.
ग्रीस के पत्रकार ने दिया X में न्योता
वहीं, भारतीय ट्रैवलर्स के गुस्से को देखते हुए ग्रीस ने भी भारत के समर्थन में सोशल मीडिया कैंपेन शुरू है. इस सोशल मीडिया कैंपेन में शामिल ग्रीक पत्रकार पॉल एंटोनोपोलोस ने X प्लेटफार्म पर पर लिखा है कि जब आप ग्रीस आ सकते हैं तो तुर्की क्यों जाएं. ग्रीस ना केवल भारत का मित्र देश है, बल्कि यहां पर ग्रीस में कई खूबसूरत द्वीप हैं, जो प्राचीन कांस्य युग से लेकर मध्ययुगीन इतिहास की कहानियां समेटे हुए हैं. साथ ही, यहां के शांत और आकर्षक शहर भारतीय पर्यटकों को पसंद आएंगे. यहां भारतीयों का पसंदीदा शाकाहारी खाना भी आसानी से मिल जाता है. ऐसे में, तो फिर तुर्की के बारे में सोचने की क्या ज़रूरत है?
यह भी पढ़ें: फिर शुरू होने वाला है 90 दिनों का घमासान, कई फ्लाइट्स कैंसिल करने की है तैयारी, प्लान बनाने में जुटी एयरलाइंस
मेक माई ट्रिप ने बंद किया प्रमोशन
वहीं इस बाबत मेक माई ट्रिप का कहना है कि वह अपने राष्ट्र के साथ एकजुटता और सशस्त्र बलों के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं. हम देश की भावनाओं का ना केवल दृढ़ता से समर्थन करते हैं, बल्कि तुर्की और अजरबैजान की यात्रा ना करने की सलाह दे रहे हैं. मेक माई ट्रिप ने पर्यटकों को हतोत्साहित करने के लिए अपने प्लेटफ़ॉर्म पर दोनों देशों के प्रचार और ऑफ़र पहले ही बंद कर दिए हैं.

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें
[ad_2]
Source link


