Home मध्यप्रदेश Receipt for wheat sold at MSP not received | न्यूनतम समर्थन मूल्य...

Receipt for wheat sold at MSP not received | न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचे गेहूं की पावती नहीं मिली: श्योपुर में किसानों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, साइट बंद होने से भुगतान में देरी – Sheopur News

36
0

[ad_1]

श्योपुर के किसानों ने प्रशासन को दिया ज्ञापन, अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग

श्योपुर में किसानों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। नयागांव तहखंड, बड़ौदा और कराहल की सहकारी संस्थाओं में गेहूं बेचने वाले किसानों को पावती नहीं मिल रही है। साथ ही ऑनलाइन साइट भी बंद है।

.

किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में किसानों ने डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचा है लेकिन कई किसानों को अब तक पावती नहीं मिली है।

साइट बंद होने से पूरी प्रक्रिया रुकी हुई है। इससे भुगतान में देरी हो रही है। किसानों ने मांग की है कि संस्थाएं तुरंत पावती जारी करें। ऑनलाइन साइट को जल्द शुरू किया जाए।

भुगतान में हो रही देरी को खत्म किया जाए। साथ ही भविष्य में ऐसी समस्या न हो, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।

किसानों ने चेतावनी दी है कि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में विनोद मीणा, रामसिंह मीणा, विशंभर सिंह, लालिया पटेलिया, फतिया पटेलिया, दिलीप भिलाला, लोकेश यादव, शिवनारायण, दरबार सिंह और रोशनी यादव समेत कई किसान शामिल थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here