[ad_1]
मध्य प्रदेश के डिंडोरी में गुरुवार को प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने नगर परिषद के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने नर्मदा नदी की सफाई के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की।
.
कार्यक्रम में विकास कार्यों के तहत वार्ड क्रमांक 5 में 10.36 लाख की लागत से मुख्य मार्ग से गल्ला गोदाम तक सीसी सड़क का निर्माण होगा। वार्ड क्रमांक 10 में अमृत-2 योजना से 26.27 लाख रुपए की लागत से पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत 53.11 लाख रुपए की लागत से पुराने यातायात से तहसीलदार भवन तक सीसी सड़क बनेगी। साथ ही पुराने केंद्रीय विद्यालय में 7.26 लाख रुपए की लागत से नगर परिषद भवन का निर्माण होगा।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि डिंडोरी में स्वच्छ वातावरण और प्राकृतिक संसाधन हैं। उन्होंने नर्मदा को मां बताते हुए उसकी स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया। शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने बताया कि डिंडोरी प्रधानमंत्री सड़क योजना में प्रदेश में अव्वल है। यहां 6 नेशनल हाईवे निर्माणाधीन हैं। विकासखंड स्तर पर स्कूल-कॉलेज चल रहे हैं। शहपुरा में सैनिक स्कूल भी खुल रहा है।
स्थानीय विधायक ओमकार मरकाम ने एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया कि नगर के 15 वार्डों को ओडीएफ घोषित किया गया है, लेकिन वार्ड नंबर 15, 14, 13, 2 और 1 के लोग अभी भी खुले में शौच के लिए मजबूर हैं। कार्यक्रम में कलेक्टर नेहा मारव्या, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link



