[ad_1]
![]()
छिंदवाड़ा के तामिया विकासखंड में झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई तेज हो गई है। शुक्रवार को अवैध क्लिनिक को सील कर दिया गया। बागची क्लिनिक नाम से चल रहे इस क्लिनिक को महानंद बागची नामक बंगाली डॉक्टर संचालित कर रहे थे।
.
कार्रवाई के दौरान क्लिनिक संचालक के पास किसी भी प्रकार की मेडिकल डिग्री या वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। इसके बावजूद फिलहाल उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने केवल क्लिनिक को सील किया है।
ग्रामीणों ने की थी शिकायत स्थानीय लोगों ने लंबे समय से झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध क्लीनिकों की शिकायतें की थीं। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना योग्यताओं के इलाज करने वाले ये झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। कई बार गलत इलाज के कारण मरीजों की तबीयत और बिगड़ जाती है।
12 से अधिक क्लीनिकों पर कार्रवाई ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. जितेंद्र उईके ने बताया कि क्षेत्र में 12 से अधिक अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। सभी क्लीनिकों को सील किया गया है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अब तक किसी भी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
डॉ. उईके ने बताया कि जब तक प्रशासन ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं करता, तब तक ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सही इलाज नहीं मिल पाएगा।
[ad_2]
Source link

