छतरपुर में साइबर अपराधों, वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के लिए पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय, जनसंवाद, सार्वजनिक स्थल में जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। अनजान नंबरों से आए व्हाट्सएप कॉल या वीडियो कॉल एक्सेप्ट ना करें, सतर्क रहें सुरक्षित रहें, जन सामान्य को निरंतर जागरूक किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- जेठ ने गर्भवती बहू को कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट, दूसरी बहू घायल
थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक युवती के साथ साइबर अपराधी द्वारा फर्जी रील वायरल के लिए ब्लैकमेलिंग एवं पैसों की मांग संबंधी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस टीम द्वारा बारीकी से तकनीकि साक्ष्य एकत्र किए गए। साइबर अपराधी द्वारा ब्लैकमेलिंग कर युवती के नए खाते खुलवाए गए। उन खातों से पैसे ट्रांजैक्शन करवाए गए, अपराध करना पाया गया। फर्जी रील वायरल करने की धमकी, ब्लैकमेलिंग, वित्तीय धोखाधड़ी साइबर अपराध को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी रनमत सिंह यादव पिता लक्ष्मी राम यादव निवासी ग्राम कडोरा थाना कटेरा जिला झांसी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। प्रयुक्त 3 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, सिम, डेढ़ लाख नगद राशि जब्त की गई। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है, सम्मिलित अन्य आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
ये भी पढ़ें- कथित लव जिहाद के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बाकियों को पकड़ने की मांग
उक्त कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिता एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र यादव, उप निरीक्षक धर्मेंद्र रोहित, प्रधान आरक्षक संदीप तोमर, आरक्षक नरेश, नित्य प्रकाश, संदीप, रूपेश की भूमिका रही।