[ad_1]

धार जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत भाजी बाजार क्षेत्र में दुकान बेचने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि तीन व्यक्तियों ने दुकान बेचने के नाम पर उससे मोटी रकम ऐंठी और न तो दुकान सौंपी और न ही रुपये लौटाए। पीड
.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रैदास मार्ग निवासी पुनमचंद्र पिता तुलसीराम फकीरा ने कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि भाजी बाजार निवासी सरवर पिता लाल मोहम्मद, कासीद पिता लाल मोहम्मद और असरफ पिता लालमोहम्मद ने उनसे दुकान बेचने के नाम पर कुल 23 लाख 26 हजार रुपये लिए थे। इस लेनदेन को वैधानिक रूप देने के लिए आरोपियों ने स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट भी किया था।
पीड़ित का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने उसे दुकान देने से इनकार कर दिया और रुपये लौटाने की बजाय धोखाधड़ी करते हुए पैसा हड़प लिए हैं। पीड़ित का कहना है कि यह पूरा मामला पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत किया गया है।
पीड़ित का आरोप है कि यह पूरा मामला पूर्व नियोजित षड्यंत्र था। कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार, शिकायत की जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.
[ad_2]
Source link



