[ad_1]
नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए 15 मई की सुबह एक नई मुसीबत लेकर आई. आसमान में फैली धूल की चादर ने न सिर्फ सूरज की रोशनी को ढक दिया, बल्कि सांस लेना भी मुश्किल कर दिया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान से चली धूलभरी हवाएं उत्तर राजस्थान, दक्षिण पंजाब और हरियाणा होते हुए दिल्ली तक पहुंची हैं. इसकी वजह से विजिबिलिटी 1200 मीटर तक गिर गई, हालांकि यह स्थिति अभी तक चेतावनी के मानकों पर पूरी तरह खरी नहीं उतरी है.
Dust Storm Warning: IMD की कलर कोडेड कैटेगरी
मौसम विभाग ने धूल भरी आंधियों को लेकर अलग-अलग कैटेगरी तय की हैं, जो खतरे के स्तर को साफ बताती हैं.
हल्की आंधी (पीला अलर्ट): हवा की रफ्तार 40 किमी/घंटा तक और विजिबिलिटी 500-1000 मीटर
मध्यम आंधी (नारंगी अलर्ट): हवा की रफ्तार 41-61 किमी/घंटा और विजिबिलिटी 200-500 मीटर
तेज आंधी (लाल अलर्ट): हवा की रफ्तार 62-87 किमी/घंटा और विजिबिलिटी 50-200 मीटर
बहुत तेज आंधी (लाल अलर्ट): हवा की रफ्तार 87 किमी/घंटा से अधिक और विजिबिलिटी 50 मीटर से कम
हवा बिगड़ी तो राजनीति में बढ़ी गर्मी
दिल्ली की बिगड़ती हवा ने राजनीतिक तापमान भी बढ़ा दिया है. आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर सीधा हमला बोला है. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘बीजेपी की चार इंजन वाली सरकार चारों तरफ से धुआं छोड़ रही है. दिल्ली का AQI 500 के पार है. ये जहर है, कोई हवा नहीं. आंखें जल रही हैं, सांस लेना दूभर है.’
अगले 5 दिन मौसम कैसा रहेगा?
IMD के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गरज और बिजली के साथ वर्षा जारी रहने की संभावना है, जबकि अगले 3 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. 15-19 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में, 15-18 मई के दौरान उत्तर प्रदेश में और 15 और 16 मई 2025 को बिहार में लू चलने की संभावना है.
[ad_2]
Source link

