Home मध्यप्रदेश Truck-container collision in Narsinghpur | नरसिंहपुर में ट्रक-कंटेनर की टक्कर: दो घायल...

Truck-container collision in Narsinghpur | नरसिंहपुर में ट्रक-कंटेनर की टक्कर: दो घायल हेल्पर जबलपुर रेफर, ट्रक चालक रास्ता भटकने से एनएच 44 पर आया – Narsinghpur News

33
0

[ad_1]

हादसे के बाद मौके पर क्रेन मशीन पहुंची। जिसने ट्रॉफिक क्लियर किया।

नरसिंहपुर में ट्रक और कंटेनर में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के हेल्पर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। हादसा बुधवार सुबह 4 बजे एनएच 44 केंद्रीय विद्यालय तिराहे के पास हुआ है।

.

बताया गया कि ट्रक दिल्ली से नागपुर जा रहा था। वहीं कंटेनर सीमेंट लेकर नर्मदापुरम जा रहा था। एमएससी कंपनी का ट्रक (आरजे 11 जीसी 2055) रास्ता भटकने के कारण ट्रक गलत दिशा में एनएच 44 पर आ गया।

हादसे में कंटेनर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

हादसे में कंटेनर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

कंटेनर ड्राइवर बोला- मैं सही दिशा में था

मैहर से नर्मदापुरम जा रहे कंटेनर (एमपी 19 एचए 5069) के चालक श्रवण पांडे ने बताया कि वह सही दिशा में था। अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

श्रवण पांडे ने बताया कि हादसे के समय क्लीनर ने उन्हें खींचकर बचा लिया। इससे उनकी जान बच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसे के बाद क्रेन मशीन से रोड क्लियर कराया गया।

हादसे के बाद क्रेन मशीन से रोड क्लियर कराया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here