[ad_1]

पूरे साल मेंटेनेंस के बाद भी इस गर्मी में बिजली ने रुलाना शुरू कर दिया है। शहर में कई स्थानों पर लोगों को बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस के लिए की जा रही घोषित कटौती के अलावा कई घंटों तक अघोषित बिजली कटौती भी झेलनी पड़ रही है।
.
मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के क्षेत्र उपनगर ग्वालियर के घासमंडी आऊखाना मोहल्ले और आसपास के क्षेत्र में कई बार बिजली गुल हुई। लोगों के अनुसार यहां रात 2 बजे गुल हुई बिजली सुबह करीब 4.30 बजे बहाल हो पाई। जिससे लोगों को रतजगा ही करना पड़ा। ऐसे ही लक्ष्मीगंज, जीवाजीगंज, चंद्रनगर, शताब्दीपुरम और आदित्यपुरम आदि क्षेत्रों में भी बुधवार दोपहर को फॉल्ट के कारण कटौती की शिकायतें अधिकारियों के पास पहुंचती रहीं।
घर, बाजार से लेकर उद्योग तक पर पड़ रहा है बुरा असर
घोषित व अघोषित बिजली कटौती का असर सिर्फ घरेलू ही नहीं बल्कि बाजार और उद्योगों पर भी पड़ रहा है। बुधवार को सदर बाजार, नई सड़क, हुजरात रोड आदि क्षेत्रों में बार-बार बिजली गुल होती रही। जिस कारण जो लोग दुकान और शोरूम पर खरीदारी करने गए वह एसी और लिफ्ट बंद होने से लौट आए। जिससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
2 दिन में 3 लाख यूनिट से ज्यादा सप्लाई बढ़ी
गर्मी के साथ शहर में बिजली की डिमांड व सप्लाई दोनों बढ़ रही हैं। मंगलवार तक ये सप्लाई 60.82 लाख यूनिट तक पहुंच गई और सोमवार को ये आंकड़ा 61 लाख पार था, वहीं रविवार को 57.87 लाख यूनिट था। यानी कि 2 दिन में शहरी क्षेत्र में बिजली सप्लाई 3 लाख यूनिट से ज्यादा बढ़ गई है। अधिकारियों के अनुसार अभी ये डिमांड और सप्लाई बढ़ेगी, इसकी 65 से 70 लाख यूनिट प्रतिदिन तक जाने की संभावना है।
आज 32 कॉलोनियों और बाजार में 5 घंटे होगी कटौती
- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक: रामनगर, नर्मदा कॉलोनी, माधौगंज, घोसीपुरा, संभाजीराव कॉलोनी आदि।
- सुबह 9 से दोपहर 1:45 बजे तक: सैनिक कॉलोनी, आदर्श नगर, गायत्री विहार, पिंटो पार्क आदि।
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक: प्रीतमपुरा, शिव शक्तिपुरम, अमरकंटक एन्क्लेव, गायत्री नगर, सेवा नगर, मां विहार कॉलोनी, कोटा वाला मोहल्ला, लव-कुश विहार, फूलबाग चौराहा, खेड़ापति रोड, रामनगर, लूटपुरा, रानीपुरा, इंद्रा नगर, चार शहर का नाका, ट्रांसपोर्ट नगर, लक्ष्मीपुरम, किशनबाग, शंकरपुर, बरा, रामद्वारा, सात भाई की गोठ, टोपे वाला मोहल्ला, जच्चा खाना, बाई साहब की परेड, लक्ष्मीगंज एबी रोड, निगम वर्कशॉप, पाटनकर का बाड़ा, ढोली बुआ का पुल आदि।
[ad_2]
Source link



