[ad_1]

.
जिले में गंगा संवर्धन अभियान तेजी से चल रहा है। जिले के प्रत्येक ब्लॉक में जल गंगा अभियान के तहत कुएं, तालाब, नदी सहित पुराने जलस्रोतों की सफाई की जा रही है। वहीं गांवों में जल संगोष्ठी में जल का महत्व बताया जा रहा है। ग्रामीणों इलाकों की महत्वपूर्ण नदिया और तालाबों को ग्रामीणों के सहयोग से साफ किया जा रहा है।
अभियान के तहत जनपद प्रभातपट्टन की ग्राम पंचायत मासोद स्थित पौराणिक नल-दमयंती तालाब पर श्रमदान एवं सफाई कार्य किया। जिला समन्वयक प्रिया चौधरी की उपस्थिति में तालाब की साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक राधा बरोडे ने किया। आगामी जून माह में तालाब किनारे पौधरोपण की योजना भी तैयार की गई है। इस कार्य में प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी छात्र, मेंटर्स, नवांकुर सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीणों की सराहनीय सहभागिता रही, जो सामूहिक प्रयासों की एक उत्कृष्ट मिसाल है।
[ad_2]
Source link

