[ad_1]
बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे उद्योग, पर्यटन और समावेशी विकास को केंद्र में रखकर प्लान तैयार करें।
भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन के रीजनल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट प्लान तैयार करने के लिए बुधवार को संभागायुक्त संजीव सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्लान को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप उद्योग, पर्यटन और स
.
संभागायुक्त ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि वे योजना के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें और भोपाल विकास प्राधिकरण व अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर जिले से जुड़ी जानकारी समय पर उपलब्ध कराएं।

चार चरणों में तैयार हो रहा प्लान, आंकड़ों के विश्लेषण पर जोर
संभागायुक्त ने बताया कि यह प्लान चार चरणों में तैयार किया जा रहा है, जिसमें प्रारंभिक चरण और द्वितीय स्थिति विश्लेषण चरण को बेहद अहम बताया। उन्होंने विभागों से कहा कि वे अपनी-अपनी प्रस्तावित परियोजनाएं और गतिविधियां इस प्लान में शामिल करें, ताकि एक समग्र और व्यावहारिक रोडमैप तैयार किया जा सके।
उन्होंने कहा कि यह प्लान राजधानी क्षेत्र में सुव्यवस्थित शहरीकरण को बढ़ावा देगा। साथ ही रोजगार, निवेश, पर्यटन एवं बुनियादी ढांचे के विकास को भी नई दिशा प्रदान करेगा।
प्रजेंटेशन के जरिए दी गई योजना की जानकारी
बैठक में सीईओ भोपाल विकास प्राधिकरण श्याम वीर सिंह ने प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तावित योजना की जानकारी दी। इस दौरान संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link



