[ad_1]
रायसेन शहर के बायपास रोड पर बुधवार सुबह 11:30 बजे एक कार और बाइक की टक्कर में राजपूत परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
.
जानकारी के अनुसार, कृष्णा राजपूत, सविता राजपूत, रामकुमार राजपूत और विधान राजपूत बाइक पर सवार होकर भोपाल से विदिशा जा रहे थे। नरापुरा मोड पर कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

एक बच्चे का पैर फ्रैक्चर, दूसरे काे सिर में आई चोट
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार चारों लोग उछलकर दूर जा गिरे। दो बच्चों में से एक का पैर फ्रैक्चर हो गया और दूसरे बच्चे के सिर में चोट आई है। हादसे में कार भी सड़क से नीचे उतर गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने बताया कि घायलों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


[ad_2]
Source link



