छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र अंतर्गत बछौन चौकी के देवरी गांव में मंगलवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक जेठ ने अपने ही भाइयों की पत्नियों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में आठ माह की गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
घटना के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी गांव निवासी कल्लू पाल और उसके तीन भाइयों के बीच पिछले एक वर्ष से जेवर और जायदाद को लेकर विवाद चल रहा था। तीनों भाई मजदूरी के लिए दिल्ली में रहते हैं, जबकि आरोपी कल्लू गांव में ही रहता था। मंगलवार शाम को कल्लू का अपने छोटे भाई की पत्नी अनीता पाल (20 वर्ष) और दूसरे भाई की पत्नी संतोषी पाल से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बहस बढ़ने पर कल्लू ने आपा खो दिया और पास में रखी कुल्हाड़ी से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें- कथित लव जिहाद के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बाकियों को पकड़ने की मांग
कुल्हाड़ी के वार से अनीता, जो आठ माह की गर्भवती थी, गंभीर रूप से घायल हो गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दूसरी बहू संतोषी पर भी कल्लू ने हमला किया, लेकिन वह किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रही। संतोषी को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- ‘बिगड़ैल औलाद है, यह सुधर नहीं सकता’, छतरपुर में धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान पर साधा निशाना
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कल्लू पाल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। मृतका अनीता का शव पोस्टमार्टम के लिए लवकुशनगर भेजा गया, जहां बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में आक्रोश और शोक का माहौल है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

जेठ ने गर्भवती बहू को कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट, दूसरी बहू घायल।