[ad_1]

ग्वालियर में एक महिला चोर ने शादी समारोह से लौट रही महिला को नींद की गोलियां खिलाकर डेढ़ लाख रुपए के जेवर और नकदी चुरा ली। घटना कंपू थाना क्षेत्र के जयारोग्य अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के सामने हुई।
.
डबरा देहात के बृजपुर की रहने वाली 58 वर्षीय कैलाशी बाई 29 अप्रैल को गणेशपुरा में अपनी भांजी की शादी में शामिल होने गई थी। वापसी में वे टेम्पो से लौट रहीं थीं। टेम्पो में एक अन्य महिला भी सवार हुई। उसने कैलाशी बाई से बातचीत की और बताया कि वह भी डबरा जा रही है। महिला ने टेम्पो का किराया भी चुका दिया।
टेम्पो से उतरते समय कैलाशी बाई को कमर में दर्द हुआ। अज्ञात महिला उन्हें जयारोग्य अस्पताल ले गई। वहां न्यूरोलॉजी विभाग के पास बिठाकर दवा लेने का बहाना बनाया। लौटकर उसने कैलाशी बाई को छह गोलियां खिलाई। गोलियों के प्रभाव से कैलाशी बाई बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी महिला जेवर चुराकर फरार हो गई।
अस्पताल के गार्ड को कैलाशी बाई बेहोश हालत में मिली। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर महिला चोर की तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link

