Home मध्यप्रदेश 75 quintals of wheat crop harvested despite stay order | स्थगन आदेश...

75 quintals of wheat crop harvested despite stay order | स्थगन आदेश के बावजूद काटी 75 क्विंटल गेहूं की फसल: जमीनी विवाद में गलत नामांतरण का आरोप, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत – Mauganj News

16
0

[ad_1]

मऊगंज के लौर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद का मामला सामने आया है। पीड़ित मोहन लाल पटेल ने एसपी दिलीप कुमार सोनी को शिकायत पत्र सौंपा है।

.

पीड़ित ने बताया कि आरोपी अंजनी पटेल ने तहसीलदार देवतलाब के माध्यम से पीड़ित की जमीन का गलत नामांतरण करा लिया। यह जमीन खाता क्रमांक-477 में दर्ज 34 कित्ता भूमि, कुल रकबा 5.027 हेक्टेयर है।

पीड़ित के पास खाता क्रमांक-1200 में लगभग 17-18 एकड़ और खाता क्रमांक-192 में 2 कित्ता भूमि है। खाता क्रमांक 1061 में दर्ज भूमि के स्वामी दिनेश कुमार पटेल और राजेश कुमार पटेल हैं।

एसडीएम ने स्थगन का दिया था आदेश

अनुविभागीय अधिकारी ने 17 अप्रैल को स्थगन आदेश जारी किया था। इसकी सूचना लौर थाने में दी गई थी। लेकिन आरोपियों ने स्थगन आदेश की अवहेलना करते हुए पीड़ित की करीब 75 क्विंटल गेहूं की फसल हार्वेस्टर से काट ली।

पीड़ित ने 6 मई को जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में भी शिकायत की थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here