Home मध्यप्रदेश 241 Quintal Rice Stolen From Warehouse, Crime Committed Using Fake Number Plate...

241 Quintal Rice Stolen From Warehouse, Crime Committed Using Fake Number Plate – Madhya Pradesh News

35
0

[ad_1]

मंडला जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने ट्रक पर नकली नंबर प्लेट लगाकर वेयरहाउस से 241 क्विंटल चावल चुरा लिए थे। यह घटना 25 अप्रैल को जिले के टिकरिया स्थित वेयरहाउस में सामने आई, जब एक व्यक्ति खुद को ट्रक चालक बताकर वहां पहुंचा और चावल लोड कराकर फरार हो गया।

Trending Videos

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने खुद को ट्रक नंबर MP 22 H 9060 का ड्राइवर बताते हुए वेयरहाउस कर्मचारियों को विश्वास में लिया। उसने बताया कि वह इन चावल की बोरियों को जिला पांढुर्णा के गुलशन पालियन्स में डिलीवर करेगा। वेयरहाउस कर्मचारियों ने 490 बोरी चावल उस ट्रक में लोड करा दिए। लेकिन, चावल की डिलीवरी नहीं होने पर कर्मचारियों को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के 25 जिलों में आज तेज आंधी और बारिश का अलर्ट, 17 मई तक बदला रहेगा एमपी का मौसम

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि चावल ले जाने वाले ट्रक पर नकली नंबर प्लेट लगी थी और असली चालक कोई और था। मामले की तह में जाकर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर सिवनी जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के गोपालगंज निवासी मकसूद (37) और अनीश खान (45) को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान मामला: मनोज शुक्ला ने मंत्री विजय शाह के नेम प्लेट पर कालिख पोती

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया पूरा 241 क्विंटल चावल बरामद कर लिया है, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है। इसके अलावा वारदात में उपयोग किया गया ट्रक भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस वारदात में और कौन-कौन लोग शामिल थे। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या आरोपी पहले भी इस तरह की वारदातों में संलिप्त रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here