[ad_1]
दरअसल, यह मामला माधव नगर थाना क्षेत्र का है, जहां वल्लभनगर में रहने वाले इंजीनियर संदीप सोलंकी की अपाचे बाइक (MP 09 VU 7378) को दोपहर के समय घर के बाहर से नकाबपोश दो चोर चुरा ले गए। बाइक की कीमत करीब एक लाख चालीस हजार रुपये बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: जैन तीर्थ क्षेत्र में घुसे संदिग्ध, सूचना पर दल-बल के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारी, लोग हैरान; मामला क्या
संदीप शाम को घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बाहर खड़ी बाइक गायब है। इसके बाद उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें दो नकाबपोश बदमाश आसानी से बाइक चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए। दोपहर करीब 2:40 बजे हुई बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। पुलिस ने बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश के 7 संभागों में आज बारिश- आंधी का अलर्ट, कई जिलों में रहेगी तेज गर्मी, 16 मई तक असर
राइडर और शाइन के बाद अपाचे चोरी
बताया गया है कि संदीप जब घर के बाहर से अपाचे गाड़ी चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाने माधव नगर थाने पहुंचे, तो उन्होंने न केवल वाहन चोरों के खिलाफ शिकायत की बल्कि इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल किया। इससे उन्हें यह भी जानकारी मिली कि उनकी गाड़ी चोरी होने से पहले चोरों ने क्षेत्र से राइडर और शाइन गाड़ियां भी चुराई थीं, जिनकी शिकायत भी माधव नगर थाने में ही दर्ज है। लेकिन, पुलिस अब तक वाहन चोरों तक नहीं पहुंच पाई है।
चोरी की तस्वीरें…



[ad_2]
Source link 
 
            
