Home मध्यप्रदेश The body found at the old bus stand has been identified |...

The body found at the old bus stand has been identified | सीहोर के युवक की गुना में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: दोस्तों के साथ ओरछा घूमने निकला था; पुराने बस स्टैंड पर मिली थी बॉडी – Guna News

14
0

[ad_1]

मृतक नितिन भारद्वाज। फाइल फोटो।

गुना शहर के पुराने बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर संदिग्ध हालात में मिले युवक के शव की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान सीहोर जिले के इंग्लिशपुरा निवासी नितिन भारद्वाज (38) पुत्र गौतम भारद्वाज के रूप में हुई। वह शनिवार को दोस्तों के साथ कार से ओरछा घूमने के

.

सोमवार दोपहर करीब 2 बजे पुराने बस स्टैंड स्थित वाइन शॉप के पास एक व्यक्ति बेसुध हालत में पड़ा मिला। राहगीरों ने शुरुआत में यह समझकर ध्यान नहीं दिया कि शायद वह नशे की हालत में है। लेकिन काफी देर तक जब उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई, तो शंका होने पर लोगों ने उसे हिलाकर देखा। तब जाकर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

सीहोर के परिजनों ने की पहचान पहचान के लिए पुलिस ने प्रदेश के कई थानों को सूचना दी। इसी दौरान सीहोर में रहने वाले परिजनों को जानकारी लगी और वे गुना पहुंचे। जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान नितिन भारद्वाज के रूप में की।

नितिन के चचेरे भाई ललित भारद्वाज ने बताया कि नितिन शनिवार को अपने दोस्तों के साथ ओरछा के लिए निकला था। घटना के बाद से उसके सभी दोस्तों के मोबाइल फोन बंद हैं। ललित का कहना है कि एक जान-पहचान के व्यक्ति से यह भी पता चला कि दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद और मारपीट हुई थी। परिजनों ने इस मामले की जांच की मांग की है।

पुराने बस स्टैंड पर युवक का शव मिला था।

पुराने बस स्टैंड पर युवक का शव मिला था।

जिला अस्पताल में पीएम की प्रक्रिया करती पुलिस।

जिला अस्पताल में पीएम की प्रक्रिया करती पुलिस।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here