Home मध्यप्रदेश Police in action to prevent road accidents | 15 बस बिना परमिट-फिटनेस...

Police in action to prevent road accidents | 15 बस बिना परमिट-फिटनेस के चलते पकड़ाई: ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस ने की यात्री और स्कूल बसों की जांच – Gwalior News

34
0

[ad_1]

स्कूल बस की चेकिंग करते पुलिस अधिकारी।

ग्वालियर में सड़क हादसों काे रोकने और बिना परमिट और फिटनेस के दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई के लिए थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने अभियान चलाया है। सुबह से शाम तक सैकड़ाें बसों को चेक किया है। पुलिस चेकिंग में 15 बस ऐसी मिली हैं, जिनमें परमिट और फिटनेस नही

.

6 अन्य वाहन ऐसे में मिले हैं जिनका परमिट नहीं है। इनका कोर्ट चालान बनाया है। पुलिस ने स्कूल बसों में वह सारे नियम चेक किए हैं जो सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन में शामिल हैं। पुलिस ने स्कूल बसों में स्पीड गर्वनर चेक किए हैं।

बस के अंदर चेकिंग करते पुलिस अधिकारी

बस के अंदर चेकिंग करते पुलिस अधिकारी

मंगलवार को पूरे दिन शहर में चली बसों की चेकिंग में स्कूल बसों में यह भी जांचा गया कि उनमें व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी), कैमरे और पैनिक बटन लगे हैं या नहीं।

आरटीओ अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों स्कूल-कॉलेज बंद हैं ऐसे में स्कूल-कॉलेज की बसें सड़कों पर नहीं मिल रही हैं। जल्द ही स्कूल और कॉलेज की बसों की जांच करने के लिए कॉलेजों में भी अफसर जाएंगे। साथ ही सभी शैक्षणिक वाहनों में फस्र्ट एड किट भी जांची जाएंगी। कई बसों में नहीं मिले अग्निशमन यंत्र चेकिंग अभियान के दौरान गोले के मंदिर पर लगे चेकिंग प्वाइंट पर भिंड और मुरैना की ओर जाने वाली बसों की चेकिंग की गई। इस दौरान कई यात्री बसों में अग्निशमन यंत्र नहीं मिले। इस पर अधिकारियों ने बसों में अग्निशमन यंत्र लगाने के निर्देश दिए। साथ ही बसों की सीटें, खिड़कियां और दरवाजे आदि की बारीकी से चेकिंग की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here