Home मध्यप्रदेश Minor abducted and raped | मुरैना में रेप केस में मुख्य आरोपी...

Minor abducted and raped | मुरैना में रेप केस में मुख्य आरोपी के पिता गिरफ्तार: पांच आरोपी अब भी फरार; घर में घुसकर नाबालिग को जबरन उठा  ले गए थे – Morena News

13
0

[ad_1]

मुरैना के हिंगौना खुर्द गांव में एक परिवार के सदस्यों ने एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे। मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों की मां को भ

.

घटना एक अप्रैल 2025 की रात की है। आरोप है कि हिंगौना खुर्द गांव में नाबालिग व उसका परिवार सो रहा था। उसी समय कैमरा गांव निवासी आरोपी उनके घर में घुसे और बेटी को जबरन उठाकर ले गए थे। मामले की सूचना फरियादियों ने तुरंत सिविल लाइन थाना पुलिस से की। सीएसपी दीपाली चंदोरिया व सिविल लाइन थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी रात में ही घर छोड़कर भाग गए थे।

तीसरे दिन नाबालिग को किया बरामद घटना के तीसरे दिन सिविल लाइन थाना पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया था। नाबालिग ने पुलिस को बताया था कि उसके साथ गलत काम हुआ है। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल चेकअप कराया, जिसमें आरोपों की पुष्टि भी हुई। इस घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपियों को खोजने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वे हाथ नहीं आ रहे थे।

इसलिए सोमवार रात पुलिस को जैसे ही खबर मिली कि आरोपियों का पिता लाखन कैमरा गांव में छिपा है। पुलिस ने मंगलवार सुबह जाकर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि पूछताछ के लिए आरोपियों की मां को भी ले थाने लाया गया है।

यह है आरोपी पुलिस ने कैमरा गांव निवासी लाखन सिंह गुर्जर, उसके बेटे जापान गुर्जर, शिवराम गुर्जर, भूपेन्द्र उर्फ टाइगर गुर्जर, देवेन्द्र उर्फ नेहने गुर्जर को आरोपी बनाया था। दुष्कर्म का आरोप देवेन्द्र उर्फ नेहने गुर्जर पर है। नेहने के साथ ही 7 साल पहले नाबालिग के बड़े भाई ने नाबालिग की शादी की बात चलाई थी, लेकिन बहुत छोटी होने के कारण उसके माता-पिता राजी नहीं हुए और 7 साल तक कोई बातचीत नहीं हुई।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को यह भी पता चला है कि नाबालिग नेहने गुर्जर के साथ नाबालिग की फोन पर चर्चा होती रहती थी। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। सिविल लाइन के थाना प्रभारी दर्शनलाल शुक्ला का कहना है कि हमने आरोपी लाखन को गिरफ्तार कर लिया है। उसके बेटे अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। उन्हें भी जल्द पकड़ लेंगे।

यह खबर भी पढ़ें…

मुरैना में लड़की को जबरन ले गए हथियारबंद लोग:परिजन को पीटा, राइफल से हवाई फायरिंग की; शादी के लिए बना रहे थे दबाव

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here