Home मध्यप्रदेश Indore: Pakistani Wife Complains To The Panchayat About Her Husband Living In...

Indore: Pakistani Wife Complains To The Panchayat About Her Husband Living In Indore, Requests To Stop The Sec – Amar Ujala Hindi News Live

37
0

[ad_1]

इंदौर में लांग टर्म वीजा पर रह रहे एक युवक की शिकायत उसकी पत्नी ने की है, जो पाकिस्तान में है।  उन्होंने आरोप लगाया है कि उसका पति दूसरी शादी करना चाहता है। पति ने दिल्ली की एक लड़की से सगाई भी कर ली है। पाकिस्तानी महिला की गुहार के बाद इंदौर में समाज की पंचायत ने कलेक्टर को पत्र लिखकर युवक को वापस पाकिस्तान भेजने का आग्रह किया है। इसके अलावा देश में युवक द्वारा खरीदी गई संपत्ति  की जांच करने की भी मांग की है। 

Trending Videos

ये खबर भी पढ़ें: मई में भी तपिश नहीं, बारिश और आंधी ने गर्मी को किया फेल, कैसा रहेगा नौतपा

इंदौर में रह रहे पाकिस्तानी युवक विक्रम कुमार नागदेव का पारिवारिक विवाद समाज की पंचायत तक पहुंचा है। वह 12 साल से इंदौर में रह रहा है, लेकिन उसने वर्ष 2020 में पाकिस्तान में रहने वाली निकिता से शादी की है।  शादी के एक माह बाद वह निकिता को भारत लाया, लेकिन चार माह बाद वर्ष 2020 को वीजा संबंधी अड़चनों का हवाला देते हुए उसने  निकिता को अटारी बार्डर के रास्ते से फिर पाकिस्तान भेज दिया। निकिता बार-बार उस पर भारत लाने का दबाव बना रही है।

 इस बीच निकिता को पता चला कि विक्रम ने दिल्ली की एक लड़की से सगाई कर ली है। इसके बाद निकिता ने समाज की पंचायत से शादी रुकवाने की गुहार लगाई और वाट्सअप पर शिकायत भेजी है। पंच किशोर कोडवानी ने बताया कि हमने प्रशासन से विक्रम को फिर पाकिस्तान भेजने की मांग की है। उसने भारत सरकार की अनुमति के बगैर इंदौर में संपत्ति भी खरीदी है। निकिता ने पंचायत को विवाह के प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ भी भेजे है। 

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here