Home मध्यप्रदेश Haryana Bhiwani Father 3 Daughter MP Damoh Suicide Update  | 3 बेटियों...

Haryana Bhiwani Father 3 Daughter MP Damoh Suicide Update  | 3 बेटियों को जहर खिला खुद भी सुसाइड किया: हरियाणा से शादी में MP गया था परिवार; बड़ा भाई बोला- अंतिम संस्कार यहीं करेंगे – Bhiwani News

12
0

[ad_1]

हरियाणा के भिवानी जिले के व्यक्ति ने मध्य प्रदेश के दमोह में 3 बेटियों के साथ जहर निगल लिया। जिससे चारों की मौत हो गई। वह पत्नी और तीनों बेटियों के साथ ससुराल में साले की शादी में शामिल होने गया था।

.

वहां शराब पीकर उसका पत्नी से झगड़ा हुआ। पत्नी ने उसे बारात में नहीं जाने दिया। कुछ दिन वह ठीक रहा। मंगलवार को वह तीनों बेटियों, महक (डेढ़ साल), खुशी (5) और खुशबू (7) को समोसे खिलाने के बहाने ले गया और जहर खिला दिया। महक और खुशी ने वहीं पर दम तोड़ दिया। वहीं खुशबू की अस्पताल ले जाने तक मौत हो गई।

दैनिक भास्कर ने भिवानी में स्थित उसके गांव बड़ोला में संपर्क किया तो पता चला कि उसका घर बंद है। वहां बड़े भाई सूरजा ने कहा कि उसका छोटा भाई विनोद खेती करने के साथ डंपर चलाता था।

उन्हें फोन पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है। अभी हम यह कुछ नहीं कह सकते कि विनोद ने खुद जहर खाया या फिर उसके साथ कुछ और हुआ है। हमने विनोद और तीनों बेटियों के शव गांव में मंगवाए हैं, उनका यहीं अंतिम संस्कार करेंगे। चारों का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।

आरोपी पिता विनोद, जिसने 3 बेटियों को जहर खिलाया और बाद में खुद भी खा लिया।- फाइल फोटो

आरोपी पिता विनोद, जिसने 3 बेटियों को जहर खिलाया और बाद में खुद भी खा लिया।- फाइल फोटो

पिता ने इन्हीं 2 मासूम बच्चियों की जहर देकर मार दिया।- फाइल फोटो

पिता ने इन्हीं 2 मासूम बच्चियों की जहर देकर मार दिया।- फाइल फोटो

आरोपी की पत्नी जूली अहीरवाल, उसका ससुराल भिवानी के बड़ोला गांव में था।

आरोपी की पत्नी जूली अहीरवाल, उसका ससुराल भिवानी के बड़ोला गांव में था।

मृतक की पत्नी ने घटना को लेकर क्या कहा

  • 5 मई को भाई की शादी थी, मैं 11 अप्रैल को आई: मृतक की पत्नी जूली अहीरवाल ने बताया कि 5 मई को भाई की शादी थी। वह तीनों बेटियों को लेकर 11 अप्रैल को अपने मायके मध्य प्रदेश के दमोह के मुहरई गांव आए थे। मेरे पति 25 अप्रैल को आए थे।
  • पति ने झगड़ा किया तो बारात में नहीं जाने दिया: बारात के दिन पति ने शराब पीकर झगड़ा किया, इसलिए मैंने उन्हें बारात में नहीं जाने दिया। इसके बाद दो-तीन दिन उन्होंने और शराब पी। परिवार के लोगों के समझाने पर कुछ दिन वह ठीक रहे।
  • सुबह बेटियों को समोसा खिलाने बाजार ले गया: मंगलवार सुबह करीब 9 बजे रोज की तरह बेटियों को लेकर बाजार में समोसा खिलाने वह पड़ोसी गजेंद्र की बाइक लेकर गए थे। कुछ देर बाद पड़ोसी बाइक लेकर आ गया। जब उससे पूछा कि मेरे पति और बच्चे कहां है, तो उसने बताया कि वह तालाब पर बैठे हैं।
  • काफी देर नहीं लौटे, भाई को भेजा तो तड़पते मिले: काफी देर तक नहीं लौटे तो मैंने अपने छोटे भाई को देखने के लिए भेजा, लेकिन तभी सामने से कुछ मोहल्ले के लड़के आए। उन्होंने बताया- मेरे बच्चे और पति तालाब किनारे तड़प रहे हैं। हम लोग वहां पहुंचे तो सभी तड़प रहे थे।
मासूम बच्चियों के शव हाथ में लेकर परिजन अस्पताल में बिलखते रहे।

मासूम बच्चियों के शव हाथ में लेकर परिजन अस्पताल में बिलखते रहे।

सास ने कहा- शराब पीकर झगड़ा करते थे दामाद मृतक की सास दसोदा बाई ने कहा- दामाद बहुत शराब पीता था। शराब पीकर काफी विवाद भी करता था। उसे कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना। आज कोई बात ही नहीं थी। रोज की तरह बेटियों को बाजार लेकर गया और तालाब पर ले जाकर उन्हें कुछ खिला दिया। खुद भी खा लिया। समझ में नहीं आ रहा उसने ऐसा क्यों किया।

अस्पताल में पड़ा 7 साल की बेटी खुशबू का शव।

अस्पताल में पड़ा 7 साल की बेटी खुशबू का शव।

मृतक के भाई ने घटना को लेकर क्या कहा

  • विनोद सबसे छोटा था, 10 साल पहले शादी हुई: मृतक विनोद के भाई सूरजा ने कहा- हम कुल 10 भाई-बहन हैं। जिनमें 2 बहनें व 8 भाई हैं। विनोद सबसे छोटा था। जिसकी करीब 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद विनोद के यहां तीन बेटियों ने जन्म लिया।
  • खेती करता, डंपर भी चलाता, नरेगा का काम ढूंढ रहा था: सूरजा ने आगे कहा- विनोद के हिस्से में करीब ढाई कनाल जमीन आती है। वह पट्‌टे पर जमीन लेकर भी खेतीबाड़ी करता था। वह डंपर भी चलाता था, ताकि परिवार का पालन पोषण हो सके। मगर, उसकी आर्थिक हालत कमजोर ही थी। इसलिए वह गांव में मनरेगा स्कीम के तहत काम भी खोज रहा था।
  • परिवार के साथ अलग रहता था: सूरजा ने आगे बताया- हम सभी भाई अलग-अलग रहते हैं। इसलिए विनोद भी परिवार के साथ अलग ही रहता था। पहले उसकी पत्नी और बेटियां ससुराल गईं। फिर वह भी चला गया। इसलिए उसका घर भी बंद है।
  • फोन पर पता चला, हमने शव मंगवाए हैं: सूरजा ने बताया- दोपहर करीब सवा 2 बजे हमें फोन पर सूचना मिली कि विनोद ने जहर खा लिया। उसकी मौत हो गई। हमने उसके ससुराल वालों को ही कहा है कि वे उसके व बच्चों के शव को यहां भेज दें। अगर परिवार यहां से जाएगा तो समय अधिक लगेगा और शव भी खराब होने का खतरा रहता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here