[ad_1]
मंदसौर – शहर के महाराणा प्रताप चौराहे पर मित्रवत्सला बिल्डिंग के सामने सोमवार-मंगलवार की रात सड़क हादसा हुआ है। गुजरात की कार ने रोड के साइड में खड़ी दूसरी कार को पीछे से टक्कर मार दी है। इस हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
.
मिली जानकारी के मुताबिक हरीश होटवानी स्कोडा कार क्रमांक (एमपी 09 जेड एच 4446) में सवार होकर अपने परिवार के साथ फालूदा खाने महाराणा प्रताप चौराहे के पास आए थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार हुंडई कार क्रमांक (जीजे 23 ए एन 0249) पीछे से आई और टक्कर मार दी। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कार की टक्कर से स्कोडा कार कई फीट तक घसीटते हुए चली गई।
वरना चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए, सिटी कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार को अपने कब्जे में लिया। सिटी कोतवाली हेड कांस्टेबल मनोहर मसानिया के मुताबिक फरियादी की शिकायत प्राप्त हुई है वरना वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

हादसे के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई।
[ad_2]
Source link 
 
            
