Home मध्यप्रदेश Demonstration against former MLA in Collectorate on May 15 | पूर्व विधायक...

Demonstration against former MLA in Collectorate on May 15 | पूर्व विधायक के खिलाफ 15 मई को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन: सामान्य धाराओं की FIR से यादव समाज नाखुश; गोपाल सिंह पर धाराएं बढ़ाने की मांग – Ashoknagar News

36
0

[ad_1]

अशोकनगर जिले के चंदेरी के पूर्व कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा द्वारा यादव समाज पर की गई विवादित टिप्पणी का विरोध तेज हो गया है। यादव समाज ने पूर्व विधायक के खिलाफ चंदेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

.

सोमवार को श्री कृष्णा संस्थान में यादव समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पुलिस द्वारा दर्ज की गई सामान्य धाराओं की एफआईआर से समाज संतुष्ट नहीं है। इसलिए 15 मई को समाज के सभी लोग कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य पूर्व विधायक के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराना है।

दो दिन पूर्व पूर्व विधायक का वीडियो हुआ था वायरल

विवाद की जड़ दो दिन पहले का एक वीडियो है। इस वीडियो में पूर्व विधायक चौहान ने कहा था कि एक-एक गोली में 6-6 यादव मर जाएंगे। वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया। हालांकि पूर्व विधायक ने बाद में एक वीडियो जारी कर माफी मांग ली। यादव समाज ने समाज के लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।

ये खबर भी पढ़ें… पूर्व कांग्रेस विधायक बोले-मेरी एक गोली से 6-6 यादव मरेंगे:अशोकनगर में कहा- मैं सिंधिया से भी नहीं डरा; यादव समाज ने कराई एफआईआर ये भी पढ़े

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here