Home मध्यप्रदेश Bhopal’s Anushka is in first place, Kulsum, Sarthak and Aarush are also...

Bhopal’s Anushka is in first place, Kulsum, Sarthak and Aarush are also top | CBSE 12वीं रिजल्ट: भोपाल की अनुष्का पहले स्थान पर, कुलसुम, सार्थक और आरुष भी अव्वल – Bhopal News

13
0

[ad_1]

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने मंगलवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। राजधानी में सीबीएसई बोर्ड के 105 स्कूल हैं। इस साल राजधानी के 82.46% स्टूडेंट पास हुए हैं। वहीं, आईपीएस स्कूल की अनुष्का चौहान ने 98.2% के साथ रा

.

रिजल्ट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर देखा जा सकता है। इसके अलावा DigiLocker, UMANG एप और SMS सेवाओं के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।

86 दिन पहले जारी की गई थी डेटशीट इस साल पहली बार है कि परीक्षा से 86 दिन पहले डेटशीट जारी की गई थी। इसकी वजह है कि इस बार स्कूलों ने समय से LOC यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स भरी है।

टीचर्स के मार्गदर्शन से रिजल्ट आया अच्छा आईपीएस स्कूल अनुष्का चौहान 98.2 प्रतिशत के साथ भोपाल की 12वीं की टॉपर रही। उन्होंने बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की भी परीक्षा दी है। टीचर्स के मार्गदर्शन की वजह से उसका अच्छा रिजल्ट आया है। साथ ही घरवाले उसपर कभी किसी और चीज का दबाव नहीं बनाया। इसके चलते वो पढ़ाई पर बेहतर तरीके से ध्यान लगा पाई। अनुष्का ने 10वीं कक्षा में भी टॉप किया था

स्‍कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट रिजल्‍ट घोषित होने के बाद स्‍टूडेंट्स अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकते हैं, लेकिन ये केवल टेंपरेरी है। छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्‍कूल से लेनी होगी। ओरिजिनल मार्कशीट आगे की पढ़ाई और अन्य आधिकारिक कामों के लिए जरूरी होती है। स्कूल आमतौर पर स्‍टूडेंट्स को ओरिजिनल मार्कशीट के बारे में अपडेट कर देते हैं।

10वीं में दो, 12वीं में एक विषय में पूरक परीक्षा दे सकेंगे राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार, छात्रों को अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए अधिक अवसर प्रदान किए जाने चाहिए, इसलिए कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा में एक विषय में अपने प्रदर्शन में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा में दो विषयों में अपने प्रदर्शन में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी।

पूरक परीक्षा में ये छात्र शामिल हो सकेंगे 10वीं के छात्र जो 2 विषयों तक पास नहीं हो पाते हैं और कक्षा 12वीं के छात्र जो एक विषय उत्तीर्ण नहीं कर पाते हैं और उन्हें कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखा जाता है। इसके अलावा दोनों कक्षाओं के वे छात्र भी इसमें शामिल हो सकते हैं जो अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं। पूरक परीक्षा जुलाई 2025 के पहले/दूसरे सप्ताह में होगी। यह उसी सिलेबस पर आयोजित की जाएगी, जिस पर मुख्य परीक्षा 2025 आयोजित की गई थी।

रिजल्ट से संतुष्ट नहीं तो रिचैकिंग करा सकते हैं परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि सीबीएसई के पास मूल्यांकन की पारदर्शी नीति है। जो छात्र परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे अपनी उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी (स्कैन की गई कॉपी) प्राप्त कर सकते हैं। मार्क्स का सत्यापन, पुनर्मूल्यांकन या दोनों के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

यह सुविधा केवल ऑनलाइन और निर्धारित समय पर ही प्राप्त की जा सकती हैं। इन सुविधाओं के बारे में बोर्ड द्वारा एक अलग पत्र जारी किया जाएगा। हालांकि, छात्रों को नई प्रणाली के बारे में अवगत कराने के लिए बोर्ड ने 02 मई को बदलाव की सूचना दे दी गई है।

रिशा पाराशर कार्मल कॉन्वेंट स्कूल की टॉपर कार्मल कॉन्वेंट स्कूल के पीआरओ सेवियो डेनियल ने कहा- 12वीं की परीक्षा में सभी छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा है। स्कूल से कुल 313 छात्रों ने परीक्षा दी थी और हमारा रिजल्ट लगभग 100% रहा है। ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम की छात्रा रिशा पाराशर 97.2% अंकों के साथ स्कूल टॉपर रही हैं।

साल 2024 में 82.46% बच्चे पास हुए थे ​​​​​​​साल 2024 में सीबीएसई 12वीं में एमपी के कुल 82.46% बच्चे पास हुए थे। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियां अव्वल रहीं। हालांकि, मध्यप्रदेश का रिजल्ट अपने पड़ोसी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे खराब रहा था। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान भी हमसे आगे थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here